जो मजबूत होता है वो बोलता नहीं है,चिराग पासवान पर खूब बोले जीतराम मांझी
चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में 243 सीटों पर लड़ने की बात कही है, जिसके बाद एनडीए नेताओं की बायनबाजी लागातार जारी है. अब उनके इस बयान पर जीतन राम मांझी ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अपनी रैली करके दबाव बनाना चाह रहे हैं, जो कि अनुशासनहीनता है. एनडीए में अनुशासन के साथ रहकर चुनाव लड़ा जाता है. जो ताकतवर होता है वह कहता नहीं है।चिराग पासवान पर इशारों में ही निशाना साधते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि जो मजबूत होता है वो बोलता नहीं है. जो कमजोर है वही बोलता है. जब समय आयेगा तो हम अपनी बात रखेंगे. मुझे पता चला है कि 20 गाड़ी राखी जाती है, जिसमें 10 गाड़ी नारा लगाने वाले की होती है. एक जगह 10 गाड़ी जाती है बाकी 10 दूसरे जगह जाकर माहौल बनाता है।मुझे लोकसभा 2 सीट और 1 राज्यसभा सीट देने की बात थी. पर एक सीट दी गई फिर भी चुप रहे. हम अनुशासित पार्टी है बोलते नहीं है.

मांझी ने इशारों में ही चिराग पासवान पर इमामगंज में रैली में नहीं आने पर भी हमला बोला और कहा कि इमामगंज विधानसभा में कुछ लोग बोल कर प्रचार में नहीं आए. यानी कुल मिलाकर एनडीए घटक दलों में दरार दिखनी शुरू हो गई है।दरअसल एनडीए की सभी छोटी पार्टियां अपने-अपने तौर से गठबंधन में दबाव बनाने और खुद को अहम बताने की जुगाड़ में लग गई हैं. चिराग पासवान ने साफ तौर पर 243 सीटों पर लड़ने की बात कह दी तो मांझी ने भी कई बार ज्यादा-ज्यादा सीट पर लड़ने की बात कही है. उधर जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू सबसे मजबूत पार्टी है।