नीतीश की नई कैबिनेट में 26 मंत्री को किया गया शामिल,जानिए किसको मिला मौका?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में बिहार में नीतीश कुमार ने आज गुरुवार को रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश की नई कैबिनेट में 26 मंत्री शामिल किए गए. मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद सम्राट चौधरी ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली. इसके बाद विजय सिन्हा ने भी मंत्री पद की शपथ ली. सम्राट और विजय लगातार दूसरी बार उपमुख्यमंत्री बने हैं. मंच पर पीएम मोदी के अलावा अमित शाह और जेपी नड्डा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा 26 अन्य मंत्रियों में पद की शपथ ली.

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तथा विजय सिन्हा के अलावा मंत्री बनने वालों विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, मंगल पांडे, दिलीप जायसवाल, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, मदन साहनी, नितिन नवीन, राम कृपाल, संतोष सुमन, सुनील कुमार, जमा खान, संजय सिंह टाइगर, अरुण शंकर, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रामा निषाद, लखेंद्र कुमार रौशन, श्रेयसी सिंह, प्रमोद कुमार, संजय कुमार, संजय कुमार सिंह और दीपक प्रकाश के नाम शामिल हैं।