Blog

बिहार के कई जिलों में 5 अगस्त तक मौसम रहेगी खराब,रोज होगी बारिश

बिहार के कई जिलों में 5 अगस्त तक मौसम रहेगी खराब,रोज होगी बारिश
  • PublishedAugust 2, 2025

बिहार में इन दिनों मानसून सक्रिय है. जिसके तहत मौसम विभाग पटना ने आज पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि 17 जिलों में तेज हवाओं के साथ मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ने की भी संभावना है.मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, नवादा, जुमई, दरभंगा, मधुबनी, मुंगेर, बेगूसराय, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और शिवहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में ठनका और बारिश के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं।सारण, वैशाली, पटना, नालंदा, भागलपुर, सुपौल, खगाड़िया में हल्की बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघगर्जन, ठनका और हवा चलने की चेतावनी जारी की गई है. साथ ही यहां पर भी 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेगीं.प्रशासन ने लोगों से अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है.

खासकर निचले इलाकों में रहने वाले लोगों सुरक्षित स्थान पर जानें और सतर्क रहने को कहा है. वहीं, आपदा कंट्रोल रूम में भी सभी अधिकारी हाई अलर्ट मोड में हैं और हर जिले पर पैनी नजर रखी गई है।आईएमडी के अनुसार, दरभंगा के ऊपर से मानसून की द्रोणिका गुजर रही है. जिससे 5 अगस्त तक बिहार के आसपास निम्न दबाव का क्षेत्र बना रहेगा और बारिश होती रहेगी. 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार के सभी जिलों में भीषण बारिश होने की संभावना है।बिहार में सामान्य रूप से 503.8 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस मानसून में अभी तक 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है. जिससे कई जिलों में पानी का संकट पैदा हो गया था और फसलें सूखने की कगार पर थीं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *