Blog

इन राज्यों में लगातार बारिश होने की बढ़ी संभावना,नहीं मिलने वाली है कोई राहत

इन राज्यों में लगातार बारिश होने की बढ़ी संभावना,नहीं मिलने वाली है कोई राहत
  • PublishedAugust 3, 2025

दिल्ली में शनिवार रात से भारी बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में लगातार झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते दिल्ली का मौसम सुहावना बना हुआ है. दिल्ली के जय चौक, कनॉट प्लेस, मिंटो ब्रिज, सरोजिनी नगर, एम्स और पंचकुइयां मार्ग समेत इलाकों में रातभर तेज बारिश हुई. इससे तापमान में भी गिरावट देखने को मिली. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.अब 3 और 4 अगस्त के लिए मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. यही नहीं इस पूरे हफ्ते के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. अगले 5 दिन बारिश के साथ बिजली कड़कने की भी संभावना है.

हालांकि, बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है, लेकिन दूसरी तरफ भारी बारिश के बाद दिल्ली में जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया है. इससे लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.3-4 अगस्त को मेघालय, अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है. 3 से 8 अगस्त के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिज़ोरम और त्रिपुरा में कई स्थानों पर गरज, बिजली के साथ बारिश जारी रहने की संभावना है. 3 और 4 अगस्त को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है.अगले 7 दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और मैदानी इलाकों में गरज और बिजली के साथ कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है. 5 अगस्त को केरल और तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. 3 से 8 अगस्त के दौरान तमिलनाडु, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।पहाड़ी राज्यों पर बारिश कहर बनकर बरस रही है. हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई सड़कें बंद हैं और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अब दोनों राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 3 से 8 अगस्त के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश में गरज के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की भी संभावना है. 4 से 6 अगस्त के दौरान जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में बारिश होने की संभावना है.5 से 8 अगस्त के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल और माहे में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. अगले 5 दिनों के दौरान दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में तेज़ सतही हवाएं चलने की संभावना है और इस दौरान केरल और माहे, लक्षद्वीप, कर्नाटक, रायलसीमा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. ऐसे में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे 3 से 7 अगस्त तक सावधान रहें और खतरे वाली जगहों पर न जाएं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *