पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर का आज हुआ भूमि पूजन,अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना

बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता की जन्मस्थली पर पुनौराधाम मंदिर एवं परिसर के समग्र विकास की वृहद योजना के भूमि पूजन हुआ. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई और जानकी मंदिर के डिजाइन का अनावरण किया. उन्होंने इस अवसर पर राहुल गांधी पर वोटबैंक को लेकर राजनीति करने की आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार चुनाव से पहले हार की वजह बता रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि SIR की आलोचना के लिए कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि घुसपैठिए को कभी भी वोट का अधिकार नहीं मिलेगा.

उन्होंने पुनौराधाम मंदिर को लेकर कहा कि यह केवल एक मंदिर नहीं है. यह बिहार और मिथिलांचल के भाग्योदय की शुरुआत है. फिर से विद्या का केंद्र बनाने की शुरुआत यहां से होगी. उन्होंने कहा कि मोदी जी की नेतृत्व में मिथिला का अनेक तरह से सम्मान किया गया है.उन्होंने कहा कि यह मिथिलांचल की संस्कृति पूरे भारत की संस्कृति का अनन्य गहना है. 890 करोड़ रुपए की लागत से मां जानकी का मंदिर बनेगा. 137 करोड़ रुपए माता जानकी के मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च होगा.उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति मातृशक्ति का सम्मान करता है. हम राधे-श्याम बोलेंगे और सीता राम बोलेंगे. हमने हमेशा से देश में मातृशक्ति की उपासना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और कई धर्म स्थानों का पुनर्रुद्धार किया गया है.उन्होंने कहा कि राहुल जी का कहना चाहता हूं वोटबैंक की राजनीति बंद कीजिए. आपके परनाना नेहरू ने शुरू किया था. चुनाव पर चुनाव हारते-हारते जाते हो. अब पहले से बिहार चुनाव हारने की वजह बता रहे हो.उन्होंने कहा कि पहले जब लालू जी रेल मंत्री थे, बिहार में रेल के विकास के लिए 1132 करोड़ रुपए खर्च करते थे. मोदी जी ने 25-26 में 10066 करोड़ रुपए केवल रेल के लिए खर्च किया है. प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को बिहार की जनता की ओर से साधुवाद देना चाहता हूं।