Blog

PNB ने ग्राहकों पर कर दी पैसों की बारिश,जमा करें 2 लाख और पाएं 30,681 रुपए का फिक्स ब्याज!

PNB ने ग्राहकों पर कर दी पैसों की बारिश,जमा करें 2 लाख और पाएं 30,681 रुपए का फिक्स ब्याज!
  • PublishedAugust 16, 2025

भारतीय रिजर्व बैंक ने अगस्त में हुई एमपीसी की एक अहम मीटिंग में रेपो रेट में किसी तरह के बदलाव की घोषणा नहीं की। हालांकि, इससे पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) रेपो रेट में 1.00 प्रतिशत की कटौती कर चुका है। आरबीआई ने फरवरी में 0.25 प्रतिशत, अप्रैल में 0.25 प्रतिशत और फिर जून में 0.50 प्रतिशत रेपो रेट घटाया था। रेपो रेट में 1.00 की कटौती करने के बाद बैंकों ने भी एफडी की ब्याज दरें घटा दी थीं। पब्लिक सेक्टर का पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी अब एफडी खातों पर 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.40 प्रतिशत तक का ब्याज ऑफर कर रहा है।पीएनबी में 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खुलवाया जा सकता है। पंजाब नेशनल बैंक 390 दिनों की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। ये सरकारी बैंक 390 दिनों की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.60 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 7.10 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन (80 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग) को 7.40 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।

इसके अलावा, पंजाब नेशनल बैंक 2 साल की अवधि वाली एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.40 प्रतिशत, सीनियर सिटीजन को 6.90 प्रतिशत और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.20 प्रतिशत का ब्याज दे रहा है।पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में अगर 2 साल की एफडी स्कीम में 2 लाख रुपये जमा किए जाएं तो सामान्य नागरिकों को मैच्यॉरिटी पर कुल 2,27,080 रुपये मिलेंगे, जिसमें 27,080 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर आप सीनियर सिटीजन हैं और पीएनबी में 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको कुल 2,29,325 रुपये मिलेंगे, जिसमें 29,325 रुपये का फिक्स ब्याज शामिल है। इसी तरह, अगर आप सुपर सीनियर सिटीजन हैं और पीएनबी में 2 साल की एफडी में 2 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको कुल 2,30,681 रुपये मिलेंगे, जिसमें 30,681 रुपये का फिक्स गारंटीड ब्याज जुड़ा हुआ है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *