Blog

सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर से स्क्रीन पर दिखेंगे एक साथ,जल्द आएगा फिल्म ‘अपने 2’

सनी देओल और बॉबी देओल एक बार फिर से स्क्रीन पर दिखेंगे एक साथ,जल्द आएगा फिल्म ‘अपने 2’
  • PublishedAugust 20, 2025

सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म ‘अपने 2’ जल्द ही स्क्रीन में देखने को मिलेगी. फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने फिल्म को लेकर अपडेट दिया है. अनिल शर्मा ने ही 2007 में आई ओरिजनल फिल्म अपने को डायरेक्ट किया था और अब वो फिर से सेकंड पार्ट बनाने जा रहे हैं. अनिल शर्मा ने बताया कि अपने 2 की स्क्रिप्ट तैयार है.आगे उन्होंने कहा, ‘अपने के लिए धर्मेंद्र, सनी और बॉबी देओल को एक साथ लाने के लिए मनाना मुश्किल नहीं था. तीनों साथ में ये फिल्म करना चाहते हैं और वो चाहते हैं कि उसे मैं बनाऊं. जिस दिन अपने की स्टोरी मेरे पास आई वो खुशी से झूम उठे थे. जब मैंने धरम जी को सुनाई तो वो रोने लगे थे. जब बॉबी ने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्होंने मुझे गले लगाया.’आगे अनिल ने कहा, ‘जब सनी को पता चला कि धर्मेंद्र और बॉबी ने फिल्म के लिए हां कर दिया है तो सनी ने भी तुरंत हामी भर दी.

देओल्स के साथ मेरा रिश्ता अच्छा है. ऑफ स्क्रीन भी. हमारे बीच वो रिश्ता है, जिसमें हम एक-दूसरे की बातों को सीक्रेट रख सकते हैं. हमारे बीच में बहुत प्यार और मोहब्बत है.’अनिल शर्मा और देओल परिवार लंबे समय से साथ में काम कर चुके हैं. अनिल ने पहली बार 1987 में आई फिल्म हुकूमत में धर्मेंद्र के साथ काम किया था. अनिल शर्मा की गदर 2 भी ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी. अब वो अपने 2 लेकर आ रहे हैं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *