एयरटेल ने बंद किया 249 रुपये वाला प्लान,अब महंगा हुआ रिचार्ज

भारत में टेलीकॉम कंपनियां धीरे-धीरे किफायती प्रीपेड प्लान्स को हटाने की ओर बढ़ रही हैं. हाल ही में जियो ने अपना 249 रुपये का लोकप्रिय प्लान बंद कर दिया था और अब एयरटेल भी इसी राह पर चलते हुए इस प्लान को आधी रात के बाद बंद करने की तैयारी में है.एयरटेल का 249 रुपये वाला प्रीपेड पैक कई यूजर्स के लिए एंट्री-लेवल और किफायती विकल्प माना जाता था. इसमें ग्राहकों को मिलता था:1GB डेटा प्रतिदिनअनलिमिटेड कॉलिंग (लोकल, एसटीडी और रोमिंग)100 SMS प्रतिदिन24 दिन की वैधतायह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स में लोकप्रिय था जिन्हें कम अवधि और जरूरी डेटा-बेनिफिट्स वाला पैक चाहिए होता था.एयरटेल ने अपनी Airtel Thanks ऐप पर एक नोटिस जारी कर जानकारी दी है कि यह पैक 20 अगस्त 2025 की रात 12 बजे से उपलब्ध नहीं रहेगा. नोटिस में साफ लिखा है “Effective 00:00 Hours, 20th Aug 2025, recharge 249 will be discontinued.”249 रुपये वाले पैक के बंद होने के बाद ग्राहकों के पास कम कीमत वाले सीमित विकल्प बचेंगे.

माना जा रहा है कि इस कदम से यूजर्स को कंपनी के लंबी अवधि या महंगे प्लान्स की ओर धकेला जाएगा. हालांकि एयरटेल ने इस प्लान का कोई डायरेक्ट रिप्लेसमेंट अभी तक घोषित नहीं किया है।इसी बीच, सोमवार को एयरटेल के नेटवर्क और ऐप सेवाओं में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली. Downdetector के मुताबिक, शाम 4:30 बजे तक लगभग 3,500 यूजर्स ने शिकायतें दर्ज कराईं. Downdetector के आउटेज मैप में देश के कई बड़े शहर प्रभावित दिखे. इनमें शामिल हैं दिल्ली, चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, जयपुर, इंदौर, नागपुर, कोलकाता और आसपास के क्षेत्र.Reliance Jio ने हाल ही में बिना किसी शोर-शराबे के अपने सबसे सस्ते प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है. इनमें ₹209 का प्लान (22 दिन की वैधता) और ₹249 का प्लान (28 दिन की वैधता) शामिल थे जो रोज़ाना 1GB डेटा देते थे. अब जियो ग्राहकों को मजबूरन अगले प्लान पर शिफ्ट होना होगा जिसकी कीमत ₹299 है. इस पैक में 28 दिन की वैधता के साथ रोज़ाना 1.5GB डेटा मिलता है।