Blog

छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और कई राज्यों के लिए चेतावनी हुई जारी,होगी भारी बारिश

छत्तीसगढ़,महाराष्ट्र और कई राज्यों के लिए चेतावनी हुई जारी,होगी भारी बारिश
  • PublishedAugust 28, 2025

मौसम विभाग ने गुरुवार के दिन उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, उत्तर प्रदेश और बिहार के अधिकतर इलाकों में मौसम सामान्य रहने के आसार हैं। इसके अलावा देश के अन्य सभी राज्यों में बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के अनुसार कर्नाटक तटीय इलाकों में और महाराष्ट्र के मध्य हिस्से में भारी बारिश के आसार हैं। इन जगहों के लिए चेतावनी जारी की गई है। वहीं, उत्तराखंड में गुरुवार और शुक्रवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में यहां प्रशासन सतर्क है। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते पिछले कुछ दिनों में जमकर तबाही हुई है। हिमाचल प्रदेश में मणिमहेश यात्रा पर निकले हजारों श्रद्धालु, बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के कारण चंबा में कई जगहों पर फंसे हुए हैं। खराब मौसम के कारण यह यात्रा सोमवार को स्थगित कर दी गयी थी। स्थानीय विधायकों ने बताया कि श्रद्धालुओं के रिश्तेदार और मित्र अपने प्रियजनों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं, क्योंकि पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश के बाद चंबा जिले के अधिकांश हिस्सों में मोबाइल संपर्क ठप हो गया है।

राज्य सरकार ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि श्रद्धालुओं को निकालने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। इस महीने की 17 तारीख से शुरू मणिमहेश यात्रा 15 सितंबर को संपन्न होगी। चंबा के विधायक नीरज नैयर के अनुसार, सड़कें क्षतिग्रस्त होने के कारण चंबा, भरमौर, सलोनी और जिले के अन्य हिस्सों में हज़ारों तीर्थयात्री फंसे हुए हैं। चुराह के विधायक हंस राज ने तीर्थयात्रियों की संख्या लगभग 10,000 बताई है। हिमाचल प्रदेश के 12 में से 10 जिलों में कुल 584 सड़कें बंद हैं और चंबा तथा लाहौल-स्पीति जिलों से रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। केंद्र के अनुसार, बंद सड़कों में से 259 मंडी जिले में और 167 कुल्लू में हैं। एसईओसी ने बताया कि लगभग 1155 बिजली आपूर्ति ट्रांसफार्मर और 346 जलापूर्ति योजनायें बाधित हुईं। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार तक राज्य के तीन से छह जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। एसईओसी के अनुसार, 20 जून से 26 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 158 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 38 लोग लापता हैं। राज्य में अब तक अचानक बाढ़ आने के 90, बादल फटने के 42 मामले और 85 भूस्खलन की बड़ी घटनाएं हुई हैं। एसईओसी के आंकड़ों के अनुसार, बारिश से जुड़ी घटनाओं में राज्य को 2,623 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे प्रमुख चौराहों पर यातायात जाम लग गया। बेंगलुरु में सुबह नौ बजे से शाम 5:30 बजे के बीच 4.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण कन्नड़, उडुपी और उत्तर कन्नड़ जैसे तटीय जिलों में भारी बारिश हुई, जिसके कारण आईएमडी ने ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने कहा कि कई जिलों में 30 अगस्त तक भारी वर्षा होने की संभावना है तथा तटीय, मालनाड, उत्तरी आंतरिक और दक्षिणी आंतरिक क्षेत्रों के लिए 29 अगस्त तक ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया गया है।दिल्ली के कई हिस्सों में बारिशदिल्ली के कई हिस्सों में बुधवार को बारिश हुई। आईएमडी और अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है। आईएमडी ने यातायात बाधित होने और सड़कों पर फिसलन होने, बागवानी और खड़ी फसलों को संभावित नुकसान तथा कच्चे घरों, दीवारों और झोपड़ियों को क्षति सहित कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति होने की भी चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने लोगों को यातायात संबंधी परामर्श का पालन करने, जहां तक संभव हो घर के अंदर रहने, खिड़कियां और दरवाजे बंद रखने, पेड़ों के नीचे आश्रय लेने से बचने तथा जल निकायों और विद्युत प्रतिष्ठानों से दूर रहने की सलाह दी है। आईएमडी ने लोगों से बिजली के खुले तारों को न छूने या खंभों के पास न खड़े होने तथा भारी बारिश की स्थिति में तुरंत सुरक्षित स्थान पर जाने का आग्रह किया है। सीपीसीबी के अनुसार दिल्ली की हवा साफ है। बुधवार को एक्यूआई 71 रहा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *