Blog

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने में जुटी सरकार,आत्मनिर्भर भारत के लिए अभियान चलाएगी भाजपा

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने में जुटी सरकार,आत्मनिर्भर भारत के लिए अभियान चलाएगी भाजपा
  • PublishedSeptember 2, 2025

भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले से स्वदेशी अपनाने की अपील की थी. इसके लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशभर में अभियान चलाएगी. इसे टैरिफ वार से निपटने के लिए भी बीजेपी की पहल माना जा रहा है.दरअसल बीजेपी 25 सितंबर (दीनदयाल उपाध्याय जयंती) से 25 दिसंबर (अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती) तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान चलाएगी. इस अभियान के तहत देशभर में व्यापारी, उद्योग, किसान, महिला और उद्यमी सम्मेलन और मार्च किए जाएंगे. लोगों को जागरूक किया जाएगा.त्योहारी सीजन नें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोगों, दुकानदारों, उद्यमियों को प्रेरित और जागरूक किया जाएगा. दीपावली में स्वदेशी उत्पाद खरीदने, दुकानदारों द्वारा स्वदेशी उत्पाद बेचने, विदेशी लाईटिंग उत्पादों की की जगह दीयों की खरीद को लेकर प्रोत्साहित किया जाएगा.जेपी नड्डा ने दिया निर्देशदरअसल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने इस संबंध में निर्देश दिए हैं.

जिसको लेकर फैसला भी ले लिया गया है. अमेरिका के टैरिफ के बीच यह बड़ा कदम है. क्योंकि एक ओर भारत टैरिफ का जवाब देने के लिए अमेरिका की जगह यूरोप और अन्य बाजारों में निर्यात की संभावनाएं तलाश रहा है, वहीं विदेशी आयात को कम करने के लिए स्वदेशी पर भी जोर दिया जा रहा है.देशभर में आत्मनिर्भरता का संदेशजानकारी के अनुसार आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के माध्यम से आत्मनिर्भरता का संदेश दिया जाएगा. देश के लोगों को स्वदेशी उत्पादों के उपयोग तथा स्वदेशी जीवन मूल्यों को अपनाने का संकल्प दिलाया जाएगा. यह अभियान पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती 25 सितम्बर से शुरू होकर भारत रत्न अटल जी की जयंती 25 दिसंबर तक चलेगा.आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन का आयोजन पहले चरण (अक्टूबर) में सभी जिलों और दूसरे चरण (नवंबर-दिसंबर 2025) में सभी मंडलों में करना है. इसमें संबंधित सामाजिक व्यावसायिक संगठनों और हितधारकों जैसे स्थानीय शिल्पकारों और कारीगरों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *