Blog

मौसम की मार झेल रहा बिहार,बारिश ने मचाई तबाही

मौसम की मार झेल रहा बिहार,बारिश ने मचाई तबाही
  • PublishedOctober 4, 2025

बिहार एक बार फिर मौसम की मार झेल रहा है. यहां अचानक हुई बारिश ने तांड़व मचा दिया. अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई. गोपालगंज, सासाराम, मोतिहारी से लेकर पटना तक पानी ही पानी हो गया. कई शहरों में हुई भारी बारिश की वजह से भयंकर जलजमाव देखने को मिला. सासाराम जिले में तो सड़क पर लबालब पानी भरने की वजह से कई गाड़ियां बाढ़ में डूबी हुई नजर आईं।बिहार में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में जलजमाव की स्थिति है, यहां तक कि अस्पतालों में भी पानी घुस गया है. मौसम विभाग ने पटना सहित कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गोपालगंज में सबसे अधिक 49.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि गया में 28 मिमी और औरंगाबाद में 27.6 मिमी वर्षा हुई है. लगातार हो रही बारिश से सड़कें तालाब में बदल गई हैं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

मोतिहारी में पिछले छह घंटों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि प्रखंड के गायघाट, बारमसवा, दनही, मुरारपुर सहित कई इलाकों में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित है. लगातार हो रही बारिश से लोगों को आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन गई है.गोपालगंज में रात से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं. शहर जलमग्न हो गया है, कलक्ट्रेट, रजिस्ट्री कचहरी और मॉडल सदर अस्पताल तक पानी घुस गया. इमरजेंसी वार्ड में घुटने भर पानी जमा हो गया, जिससे बेड, ऑक्सीजन कांस्टेटर, व्हील चेयर और स्ट्रेचर सब पानी में डूब गए. मरीज जल कैदी बन गए और कई मजबूरी में अस्पताल छोड़कर चले गए. लगातार गरज-चमक के साथ बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने पूरे दिन भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है, जिससे प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं की परेशानी और बढ़ गई है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *