कल उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे प्रशांत किशोर,प्रशांत किशोर का सामने आया बड़ा बयान
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, “जन सुराज ने हमेशा कहा है कि हम किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रहे हैं। हम 243 सीटों पर लड़ेंगे और अगर जनता हमें आशीर्वाद देती है, तो हम बिहार के विकास के लिए काम करेंगे। हम 9 अक्टूबर को उम्मीदवारों की सूची जारी करेंगे। एक बात तय है कि 14 नवंबर को NDA की सरकार जा रही है।”बिहार में 2 फेस में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें पहले फेज में 6 नवंबर और दूसरे फेज में 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को चुनाव के नतीजे आ जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार में 243 सीटों पर विधानसभा चुनाव होंगे, जिसमें 38 सीटें एससी के लिए 2 सीटें एसटी के लिए रिजर्व हैं। 6 नवंबर को बिहार में 121 सीटों पर चुनाव होगा और 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव होगा। बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रशांत किशोर ने कहा था, “बिहार के लोगों की ‘राजनीतिक बंधुआ मजदूरी’ के खत्म होने की तारीखों का ऐलान हुआ है।

जन सुराज NDA और महागठबंधन दोनों का वोट काटेगा और 28 प्रतिशत लोग जिन्होंने पिछले चुनाव में इन दोनों को वोट नहीं दिया, वे लोग इस बार जन सुराज को वोट देंगे।”प्रशांत किशोर ने कहा था कि उन्हें ‘वोटकटवा पार्टी’ बताया गया है, लेकिन इसे वह अपने लिए ‘मेडल’ मानते हैं। उन्होंने चुनौती दी, “हमलोग दोनों गठबंधनों का इतना वोट काटेंगे कि वो साफ हो जाएंगे।”प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी हमला बोला था और कहा था कि इस बार पटना मेट्रो का उद्घाटन उनका किया गया ‘अंतिम उद्घाटन’ था। हमने पहले भी कहा है कि वो अगली बार मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर दही चूड़ा नहीं खाएंगे।