Blog

महागठबंधन में इन सीटों पर उलझा पेंच,नामांकन वापसी की अंतिम तारीख आज

महागठबंधन में इन सीटों पर उलझा पेंच,नामांकन वापसी की अंतिम तारीख आज
  • PublishedOctober 20, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख आज है लेकिन महागठबंधन में अंदरुनी घमासान खत्म नहीं हो रहा है। घटक दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर दुविधा बनी हुई है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (राजद), कांग्रेस और वामपंथी दल विवादास्पद सीटों पर एक से अधिक नामांकन दाखिल होने के मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकल पाया है।विधानसभा के पहले चरण में 6 नवंबर को 121 सीटों पर होने वाली वोटिंग के लिए नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि आज दोपहर 3 बजे समाप्त हो जाएगी।रविवार देर रात तक कुल 1,375 नामांकन स्वीकार किए गए।

कांग्रेस ने दोनों चरणों की 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए थे, जबकि राजद, जो अनौपचारिक रूप से उम्मीदवारों को अपने चुनाव चिन्ह आवंटित कर रही थी, ने अभी तक औपचारिक रूप से अपनी सूची जारी नहीं की है, लेकिन उसके नेताओं ने कम से कम 60 सीटों पर नामांकन दाखिल कर दिए हैं। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मुकेश सहनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनकी पार्टी 15 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई-एमएल) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने क्रमशः 20 और नौ सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। बिहारशरीफ, बछवाड़ा, तारापुर, कहलगाँव, चैनपुर, गौरा बौराम और करगहर सीटों पर गठबंधन सहयोगियों के नेताओं द्वारा दाखिल किए गए कई नामांकन पत्र थे। कुटुम्बा सीट के लिए पर राजद और कांग्रेस दोनों ने दोनों सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दे दिए हैं। लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक आरजेडी अपने उम्मीदवार को वापस लेगी। अगर यह मुद्दा सुलझ जाता है, तो सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं होगा। अगर बातचीत विफल होती है तो सहयोगियों के पांच से ज़्यादा सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।इन सीटों पर उलझा पेंचलालगंज सीट पर राजद ने पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आदित्य कुमार राजा को उम्मीदवार बनाया है। वैशाली में, राजद के अजय कुशवाहा का मुकाबला कांग्रेस के संजीव सिंह से है, जबकि कांग्रेस ने राजापाकर में भाकपा (माले) लिबरेशन के उम्मीदवार मोहित पासवान के खिलाफ प्रतिमा कुमारी को मैदान में उतारा है। रोसड़ा में, कांग्रेस ने बीके रवि और भाकपा ने लक्ष्मण पासवान को मैदान में उतारा है। कांग्रेस के उमर खान और भाकपा के शिव प्रसाद यादव, जिन्हें सरदारजी के नाम से जाना जाता है, दोनों ने बिहारशरीफ से नामांकन दाखिल किया है, जबकि बछवाड़ा में कांग्रेस के प्रकाश दास का मुकाबला भाकपा के अवधेश कुमार राय से है। तारापुर में राजद के अरुण साह का सीधा मुकाबला वीआईपी उम्मीदवार सकलदेव बिंद से है। कहलगांव में, राजद के रजनीश यादव का मुकाबला कांग्रेस के प्रवीण सिंह कुशवाहा से है। चैनपुर में, राजद के ब्रज किशोर बिंद ने अपना नामांकन दाखिल किया है, जबकि वीआईपी के बाल गोविंद बिंद को भी इसी सीट से टिकट मिला है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना पर्चा दाखिल नहीं किया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *