Blog

बिहार में कांग्रेस चुनाव क्यों हारी?राहुल को नेताओं ने समझा दिया कारण

बिहार में कांग्रेस चुनाव क्यों हारी?राहुल को नेताओं ने समझा दिया कारण
  • PublishedNovember 28, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और महागठबंधन बुरी तरह चुनाव क्यों हारी, इसको लेकर राहुल गांधी ने हारे हुए प्रत्याशियों के साथ दिल्ली में समीक्षा मीटिंग की। गुरुवार हुई बैठक में राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और केसी वेणुगोपाल ने 10 प्रत्याशियों का ग्रुप बनाकर बात की। राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि मुझे खींचतान, आरोप प्रत्यारोप नहीं सुनने। आपकी राय जाननी है। आप चुनाव क्यों हारे यह बताइए।बिहार चुनाव को लेकर पार्टी लीडरशिप के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता अबिदुर रहमान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के बाद रिव्यू करती है। हमारे नेता ने भी सिचुएशन का रिव्यू किया। सीमांचल में ओवैसी फैक्टर था। उन्होंने BJP के साथ मिलकर एक ऐसा नैरेटिव सेट किया जिसका असर न सिर्फ सीमांचल पर बल्कि बिहार के दूसरे जिलों और दूसरे इलाकों पर भी पड़ा। कांग्रेस पार्टी एक मजबूत आइडियोलॉजी वाली पार्टी है। यह चुनाव में हार से निराश नहीं है।

राहुल गांधी और खड़गे जी की लीडरशिप में कांग्रेस आगे बढ़ेगी और हम आने वाले दिनों में अच्छा परफॉर्म करेंगे। पार्टी लीडरशिप के साथ मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता तौकीर आलम ने कहा कि अलग-अलग विधानसभा सीटों पर हार की वजहें अलग-अलग होती हैं। हुआ ये कि मैं अपनी सीट पर तैयारी कर रहा था, लेकिन मेरा ट्रांसफर बरारी कर दिया गया। अगर मेरा नाम 10-15 दिन पहले अनाउंस हो जाता, तो मैं कवर कर सकता था। सत्तानवे हज़ार लोगों ने हमें वोट दिया। इतने कम समय में हमें बहुत सपोर्ट मिला, लेकिन हम जीत नहीं पाए। इसकी कई वजहें हैं। आखिरी दिन तक उनके (महिलाओं के) अकाउंट में दस हज़ार रुपये जाते रहे, वो भी एक वजह थी।मीटिंग के बाद कांग्रेस MP अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हर कैंडिडेट ने अपना नजरिया पेश किया है। राहुल, खड़गे और केसी वेणुगोपाल ने उनकी शिकायतें डिटेल में सुनीं। सुधार के उपाय करने पर भी बात हुई। हमने अपने विचार बताए हैं। अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि सभी को चुनाव क्षेत्र के हिसाब से सुना गया। सुधार के कदम उठाए जाएंगे और सुधार करने की बात पर चर्चा हुई। राहुल गांधी और खड़गे ने इसे पॉजिटिव तरीके से लिया है और हमें विश्वास है कि एक अच्छा रोडमैप बनेगा। कांग्रेस पार्टी, यह पक्का कर रही है कि हमें दोबारा ऐसी हार का सामना न करना पड़े।वहीं, कांग्रेस MP तारिक अनवर ने कहा कि बहुत डिटेल्ड रिव्यू किया गया है और दस-दस के ग्रुप में कांग्रेस प्रेसिडेंट खड़गे, राहुल गांधी और वेणुगोपाल जी ने सबसे वन-ऑन-वन बात की है। अब इस पूरी चर्चा के बाद AICC भविष्य के लिए एक रोडमैप तैयार करेगी और एक्शन लिया जाएगा। यह सच है कि सुधार के उपाय किए जाएंगे।बिहार चुनाव को लेकर पार्टी लीडरशिप के साथ मीटिंग के बाद बिहार कांग्रेस प्रेसिडेंट राजेश राम ने कहा कि सभी कैंडिडेट्स ने एकमत से कहा कि SIR वोट चुराने का एक लीगल तरीका था। कोड ऑफ़ कंडक्ट लागू होने के बावजूद लोगों की फाइनेंशियल मदद की गई। दूसरी ज़रूरी बात यह थी कि हम हार के कारणों का रिव्यू कर रहे हैं। INDIA अलायंस के वोट शेयर में कोई कमी नहीं आई, खासकर कांग्रेस पार्टी के वोट शेयर में। चुनाव में हमारी हार मुख्य रूप से केंद्र सरकार की वजह से हुई, और अब जब हमने इंटरनल रिव्यू कर लिया है, तो हमें नए तरीकों से अपने ऑर्गनाइज़ेशन को फिर से बनाने पर फोकस करना चाहिए। सूत्रों के मुताबिक, ‘मारेब सिक्सर के 6 गोली छाती में रे’ इस गाने को कुछ नेताओं ने हार की वजह बताया। मीटिंग शुरू होने से पहले जब नेता कमरे में आपस में बात कर रहे थे तो कुछ नेताओं ने कहा इस गाने ने महागठबंधन को हरा दिया।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *