शिवकुमार संग मीटिंग के बाद बोले सिद्धारमैया,भविष्य में कोई भी मतभेद नहीं होगा
कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस के अंदर सरकार में शीर्ष पद को लेकर चल रहे अंदरुनी संघर्ष को खत्म करने के लिहाज से आज शनिवार बेहद खास दिन है. आलाकमान के इशारे के बाद राज्य के दोनों प्रमुख नेता मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने आज नाश्ते पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने साथ पीसी करते हुए कहा कि हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. शिवकुमार ने कहा कि पार्टी के भीतर कोई गुट नहीं, हम एक साथ चलेंगे.सीएम सिद्धारमैया ने मुलाकात के बाद पीसी कर बताया कि हमारे बीच अच्छी बात हुई. हमारे बीच कोई मतभेद नहीं है. हमारे बीच गलतसाथ में भविष्य में भी किसी तरह का मतभेद नहीं होगा. हमने कन्फ्यूजन दूर करने के लिए मुलाकात की. उन्होंने कहा कि हम विपक्ष का मजबूती से सामना करेंगे. साथ ही हमने 2028 की चुनावी मुकाबले को लेकर बातचीत की.सिद्धारमैया ने कहा कि नाश्ता अच्छा रहा था. मैं, शिवकुमार और पोन्नाना साथ में थे. हमने नाश्ते की टेबल पर कुछ नहीं कहा.

उन्होंने कहा, “मैंने मंत्रिमंडल में फेरबदल के बारे में बात की थी, तो यह साफ है कि वे दिल्ली जाएंगे. कोई भी नेतृत्व के खिलाफ नहीं है. इनमें से बहुत से विधायक ने मुझसे बात की है और बताया कि वे क्यों गए थे. हमें आलाकमान जो कहेगा, वही मानेंगे. यह मैंने और DK ने तय किया है.”इससे पहले सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार आज की बैठक के दौरान CM सिद्धारमैया के सामने किए गए वादे का जिक्र कर सकते हैं. उनके करीबी लोगों ने शिव पर यह दबाव डाला है कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मई 2023 में सरकार बनाने के समय किए गए वादे की याद दिलाएं. वह यह मैसेज दे सकते हैं, दिल्ली में जो तय हुआ था, उसके अनुसार सहयोग करें.सिद्धारमैया से मुलाकात के बाद शिवकुमार ने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए कहा कि आज सुबह कावेरी रेसिडेंस पर CM सिद्धारमैया से नाश्ते पर मुलाकात हुई. कर्नाटक की प्रायोरिटीज और आगे के रास्ते पर हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई. सिद्धारमैया ने भी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की. दोनों के बीच करीब घंटेभर मुलाकात हुई.डीके शिवकुमार सुबह करीब 10 बजे मुख्यमंत्री के आवास पर मुलाकात के लिए पहुंचे. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के कानूनी सलाहकार एएस पोन्नाना भी मौजूद रहे.कहा जा रहा है कि सिद्धारमैया के साथ बहुप्रतिक्षित मुलाकात से पहले शिवकुमार ने अपने करीबी लोगों ने इस संबंध में काफी बातचीत की है. उम्मीद जताई जा रही है कि शिवकुमार इस मुलाकात के बाद आज दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. वह कल ही दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन नाश्ते पर बैठक का कार्यक्रम तय होने की वजह से उन्हें यह यात्रा एक दिन के लिए रोकनी पड़ गई. हालांकि उपमुख्यमंत्री शिवकुमार के छोटे भाई डीके सुरेश कुमार पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं.मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ नाश्ते पर होने वाली बैठक में शिवकुमार के अलावा दूसरे मंत्रियों को भी बुलाया गया है. मुख्यमंत्री ने कैबिनेट के कुछ खास मंत्रियों को बुलाया है. माना जा रहा है कि इसके जरिए वह कर्नाटक कांग्रेस में एकजुटता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.सूत्रों का कहना है कि CM सिद्धारमैया ने आज की इस खास बैठक के लिए अपने स्टाफ को निर्देश दिया है कि नाश्ते पर बैठक के लिए किसी को भी अंदर न आने दिया जाए. दोनों नेताओं की बैठक के दौरान दूसरों की एंट्री नहीं होगी. सिर्फ कुछ जरूरी स्टाफ को ही अंदर जाने दिया जाएगा.कर्नाटक में सत्तारुढ़ कांग्रेस के अंदर नेतृत्व परिवर्तन को लेकर संघर्ष 20 नवंबर से शुरू हो गया क्योंकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल का पहला 2.5 साल पूरा हो चुका है. शिवकुमार का गुट अब पार्टी नेतृत्व पर इस बात का दबाव डाल रहा है कि सरकार के गठन के समय किए गए वादों को पूरा किया जाए.