Blog

कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट,इन राज्यों के लोग हो जाएं सावधान!

कड़ाके की ठंड को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट,इन राज्यों के लोग हो जाएं सावधान!
  • PublishedDecember 8, 2025

भारत के उत्तरी राज्यों में ठंड का प्रकोप जारी है। हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी हो रही है। आने वाले दिनों में और बर्फबारी की संभावना है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तीन राज्यों में बारिश और कई शहरों में कड़ाके की ठंड का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली, नोएडा, देहरादून और शिमला समेत कई शहरों के तापमान में गिरावट आएगी। कड़ाके की ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने तीन राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी की है। आईएमडी ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान जताया है। तमिलनाडु में हाल ही में चक्रवात दित्वा के कारण तेज हवाओं के साथ पिछले दिनों जमकर बारिश हुई थी। जो कि अभी तक रुक-रुक कर हो रही है।ठंड को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट देते हुए कहा कि लखनऊ, शिमला, नैनीताल, जयपुर, पटना, दिल्ली और मनाली जैसे प्रमुख शहरों में सुबह और रात में तापमान में गिरावट आएगी। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलेगी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो रही है, जो कि आने वाले दिनों में ये बर्फबारी और ज्यादा बढ़ेगी।दिल्ली में अभी कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है।

मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान और ज्यादा गिरेगा और शीत लहर भी चलेगी। तब दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *