ट्रंप की विदेश नीति पर अमेरिकी सांसद ने हीं उठाया सवाल,पीएम मोदी और पुतिन के दोस्ती से घबराया अमेरिका!
अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार वाली फोटो दिखाई गई है. दिल्ली में क्लिक की गई इस तस्वीर के जरिए एक महिला सांसद ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार की विदेश नीति पर हमला किया है. डेमोक्रेट्स मेंबर कामलागर-डोव का कहना है कि इस तस्वीर से अमेरिकी सरकार को टेंशन में आने की जरूरत है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से ही आज पुतिन भारत जा रहे हैं और वहां से समर्थन प्राप्त कर रहे हैं.कामलागर डोव ने आगे कहा- भारत अमेरिका का मजबूत गठबंधन सहयोगी रहा है, लेकिन ट्रंप की टैरिफ नीति ने भारत को मॉस्को की तरफ धकेल दिया है. पुतिन का हालिया दौरा इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. कामलागर ने इस दौरान कार में बैठे पुतिन और मोदी की फोटो को भी संसद में पेश किया.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 4-5 दिसंबर को भारत दौरे पर आए थे. 4 दिसंबर को जब उनका जहाज दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचा, तब प्रधानमंत्री मोदी खुद उन्हें लेने पालम गए.

पीएम ने इसके लिए प्रोटोकॉल भी तोड़ दिया. पालम से जब नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन 7 लोक कल्याण मार्ग (पीएम आवास) आ रहे थे, तभी कार में दोनों ने एक साथ फोटो खिंचवाई.अमेरिकी संसद में इसी तस्वीर को लेकर चर्चा हुई. विपक्षी डेमोक्रेट्स का कहना है कि यह फोटो अमेरिका के लिए एक झटका है. डोव के मुताबिक यह पोस्टर हजार शब्दों के बराबर है.कामलागर डोव ने कहा कि आप हमारे दोस्तों को दुश्मनों के पाले में धकेलकर नोबेल शांति पुरस्कार नहीं जीत सकते हैं. डोव ने ट्रंप से तुरंत अपनी विदेश नीति बदलने की अपील की. डोव ने कहा- अगर ट्रंप अपना रुख नहीं बदलते हैं, तो उन्हें भारत को खोने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में याद किया जाएगा.डोव के अलावा भी कई सदस्यों ने ट्रंप सरकार की खिंचाई की. मध्य एशिया पर हो रहे इस बहस में एक सांसद ने कहा कि ट्रंप सरकार चीन से भी ज्यादा टैरिफ भारत पर लाद दिया है. आप किस ओर बढ़ रहे हैं, यह समझ नहीं आ रहा है.