Blog

लॉरेंस बिश्नोई की सूची के कई बड़े लोगों का नाम है शामिल,अब किसकी है बारी!

लॉरेंस बिश्नोई की सूची के कई बड़े लोगों का नाम है शामिल,अब किसकी है बारी!
  • PublishedOctober 19, 2024

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से एक्टर सलमान खान को जान से मारने की लगातार कई धमकियां मिल रही हैं. हालांकि, सलमान लॉरेंस के निशाने पर काफी समय से ही हैं, लेकिन हाल ही में स्थिति को देखते हुए सलमान की सुरक्षा पहले से काफी बढ़ा दी गई है. पहले भी सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर लॉरेंस ने गोली चलवाई थी. हालांकि, सलमान के अलावा भी कई और लोग लॉरेंस की हिट लिस्ट में शामिल हैं, जिसकी लिस्ट नेशनल इन्वेस्टीगेशन की तरफ से जारी की गई है।लॉरेंस की लिस्ट में केवल बॉलीवुड के एक्टर ही नहीं बल्कि कॉमेडियन समेत कई लोग शामिल हैं।

फिलहाल लॉरेंस गुजरात के साबरमती जेल में बंद हैं. लॉरेंस के क्राइम नेटवर्क में 700 से ज्यादा मेंबर शामिल हैं. इसके साथ ही पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की भी जिम्मेदारी बिश्नोई को मिली. बाबा सिद्दीकी की मौत के दूसरे ही दिन बिश्नोई की तरफ से सोशल मीडिया पर इस घटना की जिम्मेदारी ली।सलमान खान पर बिश्नोई ने 26 साल पहले हुए काले हिरण के शिकार के मामले में निशाना साधा हुआ है.अप्रैल 2024 में सलमान खान को मारने की कोशिश भी की गई थी, लेकिन पुलिस ने इसे नाकामयाब कर दिया. दरअसल, बिश्नोई समाज के लोगों के लिए काला हिरण भगवान के तौर पर माना जाता है, जिसकी पूजा की जाती है।बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान सिद्दीकी भी लॉरेंस की रडार पर है. बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले संदिग्ध धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह ने पुलिस के सामने कुबुल किया है कि वो 12 अक्टूबर को जीशान को मारने आए थे, लेकिन उन्होंने उनके पिता को गोली मार दी।पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मैनेजर शगनप्रीत भी लॉरेंस बिश्नोई के टारगेट पर हैं. शगनप्रीत पर निशाना साधने की वजह ये बताई गई है कि लॉरेंस को लगता है कि साल 2021 में शगरप्रीत ने उनके करीबी विकी मिड्दुखेड़ाको मारने वालों को मोहाली में पनाह दी थी।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *