Blog

हेलिकॉप्टर की चेकिंग पर बोले अमित शाह,सभी नियमों का पालन करती है भाजपा

हेलिकॉप्टर की चेकिंग पर बोले अमित शाह,सभी नियमों का पालन करती है भाजपा
  • PublishedNovember 15, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार (15 नवंबर 2024) को महाराष्ट्र चुनाव के लिए हिंगौली में प्रचार करने पहुंचे. इस दौरान चुनाव आयोग ने अमित शाह के हेलिकॉप्टर की जांच की. अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और इसे चुनाव आयोग की नियमित प्रक्रिया बताई. इससे पहले जब चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी तो उन्होंने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया था और इसे विपक्ष को तंग करने की साजिश करार दिया था. अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जांच की गई. भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।

एक स्वस्थ चुनाव प्रणाली में हम सभी को अपना योगदान देना चाहिए और भारत को विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनाए रखने में अपने कर्त्तव्यों का पालन करना चाहिए. आज महाराष्ट्र की हिंगोली विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान चुनाव आयोग के अधिकारियों के द्वारा मेरे हेलिकॉप्टर की जाँच की गई।भाजपा निष्पक्ष चुनाव और स्वस्थ चुनाव प्रणाली में विश्वास रखती है और माननीय चुनाव आयोग द्वारा बनाए गए सभी नियमों का पालन करती है।इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने लातूर और यावतमाल में उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की थी. उद्धव ठाकरे ने जांच के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा था कि क्या ये नियम पीएम मोदी और सत्ताधारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पर भी लागू होगा. निर्वाचन अधिकारियों ने इससे पहले देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे समेत तमाम नेताओं के हेलिकॉप्टर की भी जांच की थी.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *