लालू यादव ने दिया बड़ा बयान,कहा-ममता बनर्जी को सौंपी जाए इंडिया गठबंधन की कमान

लोकसभा चुनाव और हाल में ही हुए विधानसभा चुनाव में विपक्ष की हार के बाद इंडिया गठबंधन की कमान ममता बनर्जी को सौंपनी की मांग तेज कर दी गई है। अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने भी ममता बनर्जी को विपक्षी गठबंधन का नेता बनाने की मांग कर दी है। लालू ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। हम ममता का समर्थन करेंगे। ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व दिया जाना चाहिए।लालू यादव का यह बयान कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि लालू यादव लंबे समय से कांग्रेस के पुराने साथी रहे हैं। लालू यादव की यह मांग कांग्रेस के लिए मुसीबत बन सकती है। गठबंधन में शामिल कुछ दल पहले से ही ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन की कमान सौंपने की वकालत कर चुके हैं।

लालू यादव ने दावा किया कि बिहार में उनकी पार्टी 2025 में से सरकार बनाने जा रही है। नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि अगले साल बिहार में आरजेडी की सरकार बनने जा रहा है। नीतीश कुमार जिस यात्रा पर जा रहे हैं वह वहां जाएं। वहीं, शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई सवाल नहीं उठा रहा है। वे हम सबके नेता हैं। इंडिया गठबंधन के बारे में अगर हमारे कुछ साथी चाहे TMC हो, चाहे लालू जी, अखिलेश जी हो, उनकी एक अलग राय बनती है। हम सबने मिलकर INDIA गठबंधन बनाया है। अगर कोई नई बात रखना चाहता है और INDIA गठबंधन को ताकत देना चाहता है। तो उसपर विचार होनी चाहिए और कांग्रेस को चर्चा में शामिल होकर अपनी बात रखनी चाहिए।