Blog

पुष्पा 2 ने भारत में 1000 करोड़ के आंकड़ा को किया पार,तोड़ दिया सभी फिल्मों का रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने भारत में 1000 करोड़ के आंकड़ा को किया पार,तोड़ दिया सभी फिल्मों का रिकॉर्ड
  • PublishedDecember 21, 2024

जब-जब मेकर्स कोई फिल्म बनाते हैं, तो उनकी एक ही उम्मीद होती है कि ये फिल्म कुछ ऐसा कमाल कर दे कि इसे हमेशा याद किया जाए. ऐसा ही कारनामा अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) ने कर दिखाया है. फिल्म की कहानी से लेकर ‘पुष्पा 2’ की कमाई तक ने सभी को हिलाकर रख दिया है. 16 दिनों के अंदर ‘पुष्पा 2’ ने भारत में भी 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. ‘पुष्पा 2’ की रिलीज का आज 17वां दिन है और अल्लू अर्जुन की फिल्म के 16वें दिन की कमाई के आंकड़ों का खुलासा हो गया है.जैसी उम्मीद की गई थी, बिल्कुल वैसा ही हुआ है. 16वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने इंडिया में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली है. इसी के साथ अल्लू अर्जुन की फिल्म इंडियन सिनेमा की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने इंडिया में 1000 करोड़ की कमाई की हो.

चलिए पहले कमाई की बात करते हैं. सैकनिल्क की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो ‘पुष्पा 2’ ने रिलीज के 16वें दिन इंडिया में बॉक्स ऑफिस पर 13.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले ये कम जरूर हैं, लेकिन खुशी की बात ये है कि फिल्म का भारत में अब तक का टोटल कलेक्शन 1004.35 करोड़ तक पहुंच गया है.‘‘पुष्पा 2’ ने 16वें दिन तेलुगू में 2.4 करोड़, हिंदी में 11 करोड़, तमिल में 0.3 करोड़, कन्नड़ में 0.03 करोड़ और मलयालम में 0.02 करोड़ कमाए हैं. वहीं सभी भाषाओं के अभी तक के टोटल कलेक्शन की बात की जाए तो तेलुगू में अब तक ‘पुष्पा 2’ ने 297.8 करोड़, हिंदी में 632.6 करोड़, तमिल में 52.8 करोड़, कन्नड़ में 7.16 करोड़ और मलयालम में 13.99 करोड़ कमाए हैं.पुष्पा 2’ की कमाई की आंधी में शाहरुख खान, प्रभास और राम चरण जैसे बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों के रिकॉर्ड तबाह हो गए हैं. 1000-1000 करोड़ की कमाई करने वाली सभी फिल्में भी ‘पुष्पा 2’ से काफी पीछे छूट गई हैं. अब ‘पुष्पा 2’ दुनिया भर में 1500 करोड़ कमाने की ओर बढ़ गई है. लेकिन ‘पुष्पा 2’ को अब ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ना है. प्रभास की ‘बाहुबली 2’ हिंदी सिनेमा की भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने भारत में 1030.42 करोड़ की कमाई की है.जिस रफ्तार के साथ ‘पुष्पा 2’ कमाई कर ही है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि अगले 2 दिन के अंदर ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड चकनाचूर हो जाएगा. इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि अगले दो दिन छुट्टी के हैं. ‘पुष्पा 2’ को शनिवार और रविवार की छुट्टी का फायदा मिल सकता है. अगले दो दिन में अगर ‘पुष्पा 2’ 15-15 करोड़ भी कमा लेती है, तो ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड टूट जाएगा.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *