Blog

गांधी मैदान में आज बीपीएससी अभ्यर्थी और पुलिस के बीच दिखा नोंकझोंक,अपने मांगों पर अड़े छात्र

गांधी मैदान में आज बीपीएससी अभ्यर्थी और पुलिस के बीच दिखा नोंकझोंक,अपने मांगों पर अड़े छात्र
  • PublishedDecember 29, 2024

70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रदद् कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने के लिए पटना के गांधी मैदान में पहुंचे हैं. गांधी मैदान में छात्र संसद कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी, प्रशासन ने अनुमति देने से मना कर दिया था. इसके बावजूद बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के नीचे बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं. पीएससी अभ्यर्थियों के पहुंचने पर बड़ी संख्या में पुलिस भी वहां पहुंची है.पटना सदर के SDM गौरव कुमार भी पटना के गांधी मैदान पहुंच गए हैं. इस दौरान मौके पर पहुंचे पटना टाउन DSP प्रकाश शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में बीपीएससी अभ्यर्थी प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हैं जो आदेश का उल्लंघन है.

यहां पर इकट्ठा होना कानून के खिलाफ है. मामले में FIR होगी.‘वहीं जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर भी पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं. उससे पहले मीडिया से बातचीत के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि हम प्रदर्शन के लिए नहीं जा रहे हैं. वहां छात्र बैठे हैं हम उनसे मिलने जा रहे है. गांधी मैदान सार्वजनिक जगह है वहां रोज लोग जाते हैं. बच्चों के पास कोई जगह नहीं है तो वे सार्वजनिक जगह ही जाएंगे.उन्होंने कहा कि छात्र केवल बात करना चाहते हैं. सरकार ने पता नहीं क्यों इसे अपने प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है, कहीं ना कहीं वे अपना नुकसान कर रहे हैं. बिहार लोकतंत्र की जननी है और अगर यहीं के बच्चों को अपनी बात कहने का अधिकार नहीं होगा तब तो ये लाठीतंत्र बन रहा है, इसलिए हम छात्रों के साथ हैं.बता दें कि जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर की तरफ से बीपीएससी अभ्यर्थियों से 29 दिसंबर को गांधी मैदान पहुंचने का आह्रवान किया गया था. जिसके बाद जिला प्रशासन ने जन सुराज पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती को पत्र के जरिए कार्यक्रम की अनुमति देने से मना कर दिया था. पत्र में कहा गया था कि गांधी मैदान में किसी भी कार्यक्रम के लिए 45 दिन पहले आवेदन देना होता है. वहीं गांधी मैदान में कश्मीरी ऊन मेले और डिजनीलैंड मेले का आयोजन हो रहा है. इसलिए गांधी मैदान में जगह उपलब्ध नहीं है. ऐसे में यहां छात्र संसद की परमिशन नहीं दी जा सकती.

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *