Blog

आज दोपहर बाद किसान महापंचायत का होगा आयोजन,राकेश टिकैत होंगे शामिल

आज दोपहर बाद किसान महापंचायत का होगा आयोजन,राकेश टिकैत होंगे शामिल
  • PublishedDecember 30, 2024

ग्रेटर नोएडा में जीरो प्वाइंट पर सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे. किसान महापंचायत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क हो गई है।जानकारी के मुताबिक, किसान महापंचायत करीब दोपहर 12 बजे शुरू हो सकती है. इस महापंचायत में प्राधिकरण के द्वारा किसानों को 64.7% बढ़ा हुआ मुआवजा, 10% आवासीय भूखंड और 2013 भूमि बिल अधिग्रहण को लागू करने की मांग की जाएगी. वहीं जेल में बंद किसानों को रिहाई की भी मांग की जाएगी. महापंचायत में भारी संख्या में किसानों के शामिल होने की संभावना है।इससे पहले रविवार को किसानों ने यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट का निरीक्षण किया, जिनके साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

इस दौरान महापंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर में किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. इसके चलते बीते दिनों किसानों को पुलिस ने जेल भेज दिया गया था. अधिकांश किसानों को जेल से रिहा कर दिया गया है, जबकि कुछ किसान नेता अभी भी गौतम बुद्ध नगर की लुकसर जेल में बंद है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *