नीतीश कुमार का करियर खत्म हो गया है अब वे चुनाव लड़ने वाले नहीं हैं,प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम पर साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने सरकार को चेतानी दी है आज उन्होंने पटना में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वे किसी को नहीं छोड़ेंगे अगर छात्रों की मांग नहीं मानी गई तो 2 जनवरी से अनिश्चितकाल के लिए धरना पर बैठने जा रहे हैं. कहा कि अंतिम दम तक छात्रों के समर्थन में लड़ता रहूंगा. इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी चुनाती दी। प्रशांत किशोर पर आरोप है कि उन्होंने प्रशासन के साथ मिलकर छात्रों पर लाठी चलवायी. इसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि जब तक मैं वहां खड़ा था, तब तक लाठी चार्ज नहीं हुआ. जब मैं वहां से हट गया तो मेरे हटने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज किया गया. उन्होंने लाठीचार्ज का ऑर्डर देने वाले पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही है.

कहा कि जो भी सिटी एसपी हैं उनके खिलाफ कोर्ट में और मानवाधिकार में केस किया जाएगा।700 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर कहा कि सारे बच्चों पर आपराधिक मुकदमा किया गया है. मुकदमा वापस लिया जाए. आरती मिश्रा और आनंद मिश्रा अपराधी हैं, इसका एफआईआर में कोई तथ्य नहीं है. कहा कि अफसर को इमानदारी से ड्यूटी करना पड़ेगा।इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. कहा कि नीतीश कुमार का करियर खत्म हो गया है. अब वे चुनाव लड़ने वाले नहीं है. साल भर में निजाम बदलेगा. नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. सरकार पर आरोप लगाए कि आधे से ज्यादा पोस्ट पहले से बेच दिए गए हैं. हजारों करोड़ का डील हुआ है. इस वजह से सरकार दोबारा परीक्षा नहीं करना चाहती है।