Blog

पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कल होगी परीक्षा, BPSC की पुनर्परीक्षा कराने की तैयारी की गई पूरी

पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर कल होगी परीक्षा, BPSC की पुनर्परीक्षा कराने की तैयारी की गई पूरी
  • PublishedJanuary 3, 2025

बीपीएससी अभ्यर्थियों के विरोध के बीच बीपीएससी 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) पुनर्परीक्षा शनिवार चार जनवरी को कराने की तैयारी पूरी कर ली गयी. पटना जिला में 22 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा होगी. कदाचार मुक्त परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम और एसपी ने बैठक की. निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र परिसर में किसी भी हालत में भीड़ या असामाजिक तत्व न जुटे. कदाचार की कोशिश करते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी।नया समाहरणालय भवन स्थित सभाकक्ष में गुरुवार को आयोजित ब्रीफिंग में केन्द्राधीक्षकों, दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं अन्य पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 लागू है.

यदि कोई उम्मीदवार इस उपबंध का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार उसके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश 09.30 बजे से 11.00 बजे तक होगा. 11.00 बजे के बाद किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा अवधि 12.00 बजे से 02.00 बजे तक होगी. इस बीच कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक कमरे से बाहर नहीं निकलेंगे. परीक्षा कक्ष में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, वाई-फाई गैजेट, इलेक्ट्रानिक पेन, पेजर, कलाई घड़ी इत्यादि जैसी इलेक्ट्रोनिक सामग्री ले जाना वर्जित है।सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल संबंधित परीक्षा केन्द्र पर ससमय पहुंचने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा के सफल संचालन हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी, विधि-व्यवस्था, पटना राजेश रौशन को सहायक संयोजक के रूप में नियुक्त किया गया है. कदाचाररहित परीक्षा के सफल संचालन हेतु अमृत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, शिक्षा, पटना को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *