25 लाख रुपये तक का होगा मुफ्त इलाज,दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया बड़ा ऐलान

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने बुधवार को एक और बड़ी घोषणा की. कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने ‘जीवन रक्षा योजना’ लॉन्च की, जिसके तहत लोगों को 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस, राजस्थान में ऐसी ही योजना ला चुकी है और सरकार बनते ही 25 लाख रुपये तक की जांच और इलाज दिल्ली वालों को दिया जाएगा।वहीं दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा, राजस्थान में जिस तरह चिरंजीवी योजना ने लोगों का जीवन बेहतर किया, उसी तरह की योजना दिल्ली में लेकर आए हैं. यह योजना हर दिल्लीवासी को उनके जीवन का भरोसा देगी. यहां हवा में जहर है, पानी दूषित है, खाने में मिलावट है, जिससे लोगों को बिमारियों ने जकड़ लिया है. इसके चलते दिल्ली बीमार नजर आती हैं. दिल्ली व केंद्र सरकार की व्यवस्थाएं चरमरा कर रह जाती है.

इसलिए हमने यह योजना लाने का फैसला लिया, जिसमें प्राइवेट अस्पताल भी शामिल रहेंगे. दिल्ली में सरकारी स्ट्रक्चर नकाफी साबित हुआ है।उन्होंने आगे कहा, इस योजना के पीछे कांग्रेस और राहुल गांधी का भरोसा है. दिल्ली को हम ये भरोसा दिलाना चाहते हैं, कि हम आपके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं. दिल्ली में सरकार बनने के बाद आपके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी होगी. कांग्रेस यह निर्णय ले चुकी है, वह दिल्ली में मजबूती के साथ सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है. आज ‘आप’ की एंटी इनकंबेसी के चलते लोग निश्चित ही हमपर विश्वास कर रहे है और हम 2025 में दिल्ली में सरकार बनाएंगे।