Blog

त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने किया स्नान,सीएम योगी समेत कई मंत्री रहे मौजूद

त्रिवेणी संगम में पीएम मोदी ने किया स्नान,सीएम योगी समेत कई मंत्री रहे मौजूद
  • PublishedFebruary 5, 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 5 फरवरी को प्रयागराज के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने त्रिवेणी संगम में स्नान किया. वह नाव में सवार होकर अरैल घाट से गंगा स्नान के लिए पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. राज्य के दोनों डिप्टी सीएम भी पीएम मोदी के साथ थे. पीएम के इस कार्यक्रम को देखते हुए प्रयागराज में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किए गए हैं।इससे पहले पीएम मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को प्रयागराज का दौरा किया था.

तब उन्होंने 5,500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था. महाकुंभ शुरू होने के बाद पीएम मोदी का ये पहला प्रयागराज दौरा है।पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूरे प्रयागराज समेत महाकुंभ मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. डॉग स्क्वायड व एंटी सेबोटाज टीमों ने सभी प्रमुख स्थलों पर पहुंचकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. एटीएस व एनएसजी के साथ सुरक्षा में लगीं अन्य टीमें भी अलर्ट कर दी गई हैं. संगम क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *