Blog Lifestyle

भाजपा ने चला ‘सौगात-ए-मोदी’ का दांव,वक्फ संशोधन के बीच मुसलमानों का भरोसा जीतेगी बीजेपी!

भाजपा ने चला ‘सौगात-ए-मोदी’ का दांव,वक्फ संशोधन के बीच मुसलमानों का भरोसा जीतेगी बीजेपी!
  • PublishedMarch 26, 2025

एक तरफ जहां वक्फ संशोधन को मुद्दा बनाकर AIMPLB केंद्र सरकार पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी ने मुसलमानों का भरोसा जीतने के लिए नई पहल की है। बीजेपी ने सौगात-ए-मोदी मुहिम चलाकर ईद के मौके पर गरीब मुसलमानों के घर खाने के सामान का गिफ्ट हैंपर पहुंचाने की मुहिम शुरू की है। बीजेपी माइनॉरिटी सेल के कार्यकर्ता देशभर में 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को यह किट पहुंचा रहे हैं। इस किट में सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स, चीनी, बेसन और घी जैसी चीजों से लेकर महिलाओं के लिए सूट का कपड़ा और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामे का कपड़ा है।

‘सौगात-ए-मोदी’ मुहिम की शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। ये पहला मौका है जब बीजेपी की तरफ से ईद पर इस तरह की सौागत दी जा रही है। बीजेपी नेता कह रहे हैं कि उनकी पार्टी अल्पसंख्यकों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलती है। वहीं, बीजेपी की इस पहल से विरोधी दलों में बेचैनी है और वे इसे वोट बैंक को लुभाने की कवायद बता रहे हैं। बीजेपी के विरोधी इसे सियासी दांव बता रहे हैं लेकिन मुस्लिम धर्म गुरू इसे मुलसमानों के करीब जाने की नेक पहल करार दे रहे हैं। बीजेपी ने पूरे देश में 32 लाख परिवारों तक ये किट पहुंचाने की मुहिम शुरू कि है जो ईद तक जारी रहेगी।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *