Blog

राजा रघुवंशी के पिता ने किया बड़ा दावा,शादी के बाद भी मेरे बेटे के साथ नहीं सोई थी सोनम

राजा रघुवंशी के पिता ने किया बड़ा दावा,शादी के बाद भी मेरे बेटे के साथ नहीं सोई थी सोनम
  • PublishedJune 11, 2025

राजा रघुवंशी के पिता ने रघुवंशी समाज से अपील की है और कहा है कि, सोनम के परिवार को समाज से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने राजा और सोनम की शादी को लेकर बड़ा खुलासा किया और कहा कि, सोनम के पूरे परिवार को मालूम सोनम था कि उसका किसी और से अफेयर है, उस अफेयर के कारण उनके घर में आए दिन झगड़ा होता था। मोहल्ले वालों ने भी उनके परिवार की आपस की लड़ाई और बहस की आवाजें सुनी थीं।राजा के पिता ने कहा कि, शादी के बाद भी सोनम ने मेरे लड़के से संबंध नहीं बनाए थे। मेरा लड़का अपनी मम्मी से कहता था कि वह तो मुझसे ऐसे व्यवहार कर रही है जैसे मैं उसे भगा के लाया हूं। हमने अपने बेटे की शादी धूमधाम से की थी। अभी भी राजा का पूरा रूम सजा हुआ है, राजा कह रहा था कि शादी के बाद भी वो बात करने को राजी नहीं है।

मैं तो उससे शादी करके पछता रहा हूं।राजा के पिता ने कहा कि, मेरे बेटे की हत्या में जो भी शामिल है, सबको फांसी मिलनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में अभी और भी लोग सामने आएंगे। सोनम के पिता की फैक्ट्री के लोग भी पकड़े जाएंगे। मैं तो रघुवंशी समाज से कहूंगा पूरे परिवार को समाज से बेदखल कर दो। उनको मौत की सजा होनी चाहिए। मेरे बेटे की हत्या करने वाले और इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को फांसी होनी चाहिए। पब्लिक ने तो आरोपियों को मारा, पब्लिक में बहुत आक्रोश है।राजा के साथ हनीमून मनाने गई सोनम ने अपनी सास से फोन पर कहा था मेरा एकादशी का व्रत है लेकिन होटल में उसने और चारों हत्यारों ने भरपेट खाना खाया था। सोनम के पड़ोसियों ने बताया था कि उसके पूरे परिवार को मालूम था कि सोनम का किसी और से अफेयर है, इसे लेकर मां बेटी का झगड़ा भी हुआ था, सोनम अपनी मां को गाली दे रही थी और चिल्ला रही थी। पड़ोसियों ने बताया की शादी से तीन दिन पहले झगड़ा हुआ था जबकि घर वालों ने कहा था, उसकी शादी अच्छे घर में की है उसके बावजूद वो नाराज है।सूत्रों के मुताबिक सोनम की शादी के दिन राज कुशवाहा फूट-फूट कर रोया था और इसी के बाद राज के दोस्तों ने यह तय किया कि राजा रघुवंशी को मार डालेंगे। शादी के दिन ही राज ने सोनम से कह दिया था कि राजा को शिलॉन्ग ले आओ, वहीं उसे मार डालेंगे। सोनम ने शादी के बाद राजा से कहा था कि जब तक कामाख्या के दर्शन नहीं करेंगे, हम दूर रहेंगे।” ये जानकारी मिली है कि जब सुपारी किलर्स राजा की हत्या कर रहे थे तो सोनम ने कहा था-मार डालो उसे।बता दें कि पुलिस ने सोमवार को सोनम रघुवंशी और उसके चार साथियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें उसका कथित विवाहेतर प्रेमी राज कुशवाहा भी शामिल है। गाजीपुर के वन-स्टॉप सेंटर में, जहां सोनम को सोमवार को अस्थायी रूप से रखा गया था, कर्मचारियों ने कहा कि उसने हत्या के आरोपों को खारिज कर दिया था। नाम न बताने की शर्त पर एक कर्मचारी ने कहा, “दोपहर बाद जब वह जागी, तो उसने कहा कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उसने किसी की हत्या नहीं की।”

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *