Blog

पटना समेत बिहार के कई जिलों में दिखेगा बारिश का असर,मेघगर्जन के साथ होगी तेज बारिश

पटना समेत बिहार के कई जिलों में दिखेगा बारिश का असर,मेघगर्जन के साथ होगी तेज बारिश
  • PublishedJune 20, 2025

दक्षिण पश्चिम मॉनसून के बिहार में प्रवेश करते ही मौसम बदल गया है. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में लगातार भारी वर्षा दर्ज की जा रही है. आज भी दक्षिण बिहार के अधिसंख्य जिलों में अधिक वर्षा की संभावना है. बारिश के साथ-साथ वज्रपात और तेज हवा को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है।आज दक्षिण बिहार के गयाजी, नवादा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, बांका और जमुई में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है. इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के चलने की संभावना है. मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है. इसके अलावा दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य भाग के आसपास के जिलों की बात करें तो बक्सर, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, पटना, नालंदा, शेखपुरा में भी अधिक बारिश हो सकती है.

आज सुबह से पटना के कई इलाके में झमाझम बारिश हो रही है।दक्षिण बिहार के शेष जिलों और उत्तर बिहार के सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है. कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चल सकती है. मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना है. बिहार में वर्षा की सक्रियता अभी अगले तीन दिनों तक लगातार जारी रहेगी. मौसम विभाग की ओर से गया, नवादा और औरंगाबाद जिले के लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। सबसे अधिक बारिश गयाजी में 130.2 मिलीमीटर हुई है. इसके बाद नवादा के ककोलत में 120 मिलीमीटर के साथ भारी वर्षा हुई है. औरंगाबाद में 58.4 मिलीमीटर, पश्चिम चंपारण में 50.2, पूर्वी चंपारण में 48, सीतामढ़ी में 48, लखीसराय में 38.4 और मुंगेर में 33.8 मिलीमीटर के साथ मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक तापमान गोपालगंज में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. राजधानी पटना में 2.5 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस रहा है. राज्य का औसत तापमान 32 डिग्री के करीब रहा।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *