सोनम और राज कुशवाहा का होगा नार्को टेस्ट,अब पूरी सच आएगा सामने

इंदौर के राजा रघुवंशी का परिवार अपनी बहु सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का नार्को टेस्ट करवाएगा. राजा रघुवंशी के मर्डर केस में सोनम और राज मुख्य आरोपी हैं. सोनम पर आरोप है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. अब राजा का परिवार दोनों के नार्को टेस्ट के लिए मेघालय हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा.राजा रघुवंशी मई महीने के आखिर में सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गया था. असम में मां कामाख्या देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद दोनों मेघालय के लिए निकल गए, लेकिन वहां जाने के बाद परिवार से उनका कोई संपर्क नहीं हुआ और 2 जून को राजा की लाश मिलती है, जबकि सोनम लापता थी. इसके एक हफ्ते बाद सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली थी.पुलिस ने बताया कि जांच में उन्हें पता चला कि सोनम ने अपने बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की है, जिसमें उनके साथ कुछ और लोग भी शामिल थे.

अब सभी पुलिस हिरासत में हैं. राजा के परिवार का कहना है कि राजा के मर्डर के पीछे की असली वजह अब तक सामने नहीं आई है, इसलिए वह चाहते हैं कि सोनम और राज का नार्को टेस्ट करवाया जाए.राजा रघुवंशी के बड़े भाई विपिन रधुवंशी ने कहा, ‘मेरे भाई की हत्या का मकसद अब तक अस्पष्ट है. इसके बारे में सोनम और कुशवाह के ‘नार्को टेस्ट’ से सुराग मिल सकता है. लिहाजा हम दोनों आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए मेघालय हाईकोर्ट में जल्द ही याचिका दायर करेंगे.’ उन्हें शक है कि उनके भाई की हत्या के पीछे लव ट्रायएंगल के अलावा आरोपियों की ओर से बड़ा आर्थिक लाभ हासिल करने का मकसद भी ही सकता है।