Blog

25 जुलाई को सिनेमा घरों में गर्दा उड़ाने आ रहे है रवि किशन,सन ऑफ सरदार 2 से करेंगे धमाकेदार एंट्री

25 जुलाई को सिनेमा घरों में गर्दा उड़ाने आ रहे है रवि किशन,सन ऑफ सरदार 2 से करेंगे धमाकेदार एंट्री
  • PublishedJuly 15, 2025

भाजपा सांसद और स्टार अभिनेता रवि किशन कि आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ जल्द ही सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वे नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही रवि किशन की अभिनय की चर्चा आम हो गई है. उनके सभी चाहने वाले फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हिंदी भोजपुरी सहित अलग-अलग भाषाओं में 700 से अधिक फिल्में कर चुके रवि किशन संसद से लेकर बॉलीवुड तक अपने अनुशासन और सहजता से लोगों का दिल जीत रहे हैं. उन्हें हाल ही में आइफा अवार्ड मिल चुका है. 26 जुलाई को उन्हें संसद रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.गोरखपुर से लगातार दूसरी बार सांसद बने रवि किशन ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सीट पर चुनाव लड़कर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराया. संत के सानिध्य में उन्होंने भाजपा का झंडा बुलंद किया.

साल 2019 में चुनाव जीतने के बाद भी उनका बॉलीवुड, भोजीवुड और टॉलीवुड का सफर थमा नहीं. वे लगातार जहां फिल्में करते रहे, तो वहीं गोरखपुर ली जनता और संसद में उपस्थित के साथ सबसे अधिक सवाल करने का रिकार्ड भी अपने नाम करते रहे. गोरखपुर का सांसद होने के नाते हुए विकास के विभिन्न कार्यों से जुड़ी गतिविधियों को गति देने के लिए संबंधित विभाग के मंत्रियों से मिलकर उस काम को भी पूरा करते रहे.साल 2019 के चुनाव जीतने के बाद पांच साल गुजर गए. साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी सिर पर आ गया. तमाम तरह की चर्चाएं भी होने लगी. लेकिन इन चर्चाओं के बीच सांसद रवि किशन का कद बढ़ता गया और 2024 के चुनाव में भाजपा ने दोबारा उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया. विपरीत लहर के बीच भी उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीत और लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर यह साबित कर दिया कि उनका कोई सानी नहीं है.देवगन फिल्म्स के बैनर तले बनी अजय देवगन और रवि किशन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनका नया अवतार दर्शकों को देखने को मिलेगा. ये फ़िल्म सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में 25 जुलाई को रिलीज़ होगी. फिल्मों में अपने तीखे संवाद और मजबूत परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले रवि किशन अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ में एक बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म 25 जुलाई 2025 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.इसमें वे एक सरदार किरदार में नज़र आएंगे. जो दमदार, प्रभावशाली और एक्शन से भरपूर है. रवि किशन ने फिल्म के निर्देशक और को-स्टार अजय देवगन का विशेष रूप से आभार जताते हुए कहा है कि “बॉलीवुड ने उन्हें फिर से अपनाया है. इसके लिए अजय देवगन वे वे थैंक्स कहते हैं. यह फिल्म उनके लिए सिर्फ एक किरदार नहीं, संघर्ष के बाद मिली स्वीकृति का प्रतीक है.” रवि किशन की पिछली चर्चित फिल्म ‘लापता लेडीज़’, जिसमें वे केंद्रीय भूमिका में थे, भारत की ओर से ऑस्कर 2025 के लिए आधिकारिक नामांकन बन चुकी है. यह उनके अभिनय के प्रति इंडस्ट्री के सम्मान और दर्शकों के प्रेम का प्रतीक है. यह फिल्म सामाजिक विषयों को हास्य और संवेदनशीलता के साथ पेश करती है, जिसमें रवि किशन की भूमिका दर्शकों के दिल में घर कर जाती है.हाल ही में रवि किशन को IIFA अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. यह पुरस्कार उनकी एक्टिंग जर्नी और कंटेंट ड्रिवन रोल्स के लिए दिया गया. OTT पर भी उनके प्रदर्शन ने लोगों को हैरान किया है. गोरखपुर से सांसद बनकर उन्होंने अपने क्षेत्र में रेलवे सुविधाओं में सुधार, युवा रोजगार केंद्र की पैरवी, सड़क व जलनिकासी योजनाओं में गति और फिल्म सिटी पूर्वांचल में लाने के प्रयास शुरू किए हैं. उनकी कोशिश है कि पूर्वांचल सिर्फ गौरव की भूमि ही नहीं, संभावनाओं का केंद्र भी बने. रवि किशन शुक्ला की कहानी सिर्फ एक सफल अभिनेता की नहीं, बल्कि एक साधारण परिवार से निकलकर राष्ट्रीय पहचान बनाने वाले संघर्षशील बेटे की है।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *