Blog

आखिर कहां गायब हो गई 6 हिंदू लड़कियां?छांगुर बाबा मामले हुआ बड़ा खुलासा

आखिर कहां गायब हो गई 6 हिंदू लड़कियां?छांगुर बाबा मामले हुआ बड़ा खुलासा
  • PublishedJuly 17, 2025

अवैध अर्मांतरण कराने वाले छांगुर और उसके करीबीयों को लेकर दिन-ब-दिन नया खुलासा हो रहा है. छांगुर के करीबी बदर अख्तर का मेरठ कनेक्शन सामने आया है. बताया जा रहा उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली एक युवती साल 2019 में इसका शिकार बनी. युवती का नाम प्रिया बताया जा रहा. अवैध धर्मांतरण के इस खेल में करीब 5-6 लड़कियां बदर अख्तर सिद्दीकी का शिकार बनीं, जिन्हें धर्मांतरण कराकर गायब कर दिया गया. मामले में बदर के खिलाफ दो साल में दो मुकदमें भी हुए थे, लेकिन जांच में जल्दबाजी करते हुए पुलिस ने केस बंद कर दिया था.साल 2019 मामले का खुलासा तब हुआ था जब सरूरपुर थाने में बदर अख्तर सिद्दीकी के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया.

दरअसल मेरठ के सरूरपुर में रहने वाल भूनी त्यागी की बेटी प्रिया को मॉडलिंग और अच्छी जिंदगी का झांसा देकर फंसा लिया गया और कुछ दिन बाद वह अचानक गायब हो गई. इसके बाद पुलिस ने कर्रवाई करते हुए प्रिया को बरामद किया, लेकिन दबाव के चलते प्रिया ने बदर के पक्ष में बयान दिया. बलिग होने के नाते कोर्ट ने प्रिया को अपनी मर्जी से कहीं भी जाने की अनुमति दी थी.प्रिया के घरवालों के मुताबिक, इस सब के कुछ समय बाद प्रिया घर लौट आई. प्रिया ने अपने परिजन को आपबीती बताई. प्रिया ने बदर पर आरोप लगाते हुए उसके साथ प्रताड़ना करने का आरोप लगाया. उसने बताया कि वह उसे सिगरेट से जलाता, कई दिनों तक कमरे में भूखा बंद रखता था और बदर ने ही उस पर धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया था. इसके कुछ समय बाद अचानक प्रिया गायब हो गई, जिसके बाद प्रिया की मां कृष्णा त्यागी ने मामले में दुसरा मुकदमा दायर किया, लेकिन पुलिस की जांच में प्रिया का कुछ पता नहीं चला और पुलिस ने केस बंद कर दिया गया.प्रिया के गायब होने बाद उसके घरवालों ने बदर के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. मुकदमा भी किया था. इसी दौरान परिजनों ने बताया था कि बदर के संपर्क में आने वाली कई लड़कियां लापता है, लेकिन पुलिस जांच में कुछ पता नहीं चला. उसी समय अगर पुलिस मामले में सख्ती दिखती तो उसी समय छांगुर के धर्मांतरण के इस नेटवर्क का पर्दाफांस हो सकता था।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *