Blog

सस्ता हुआ सोना,खरीदारी करने का आया सही मौका

सस्ता हुआ सोना,खरीदारी करने का आया सही मौका
  • PublishedJuly 29, 2025

शेयर बाजार में गिरावट के बीच आज लगातार पांचवे दिन सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में 110 रुपये की कमी आई है. राजधानी दिल्ली में सोना 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 100 रुपये सस्ता होकर 91,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही चांदी कीमत में अभी बदलाव नहीं हुआ है. इसके साथ ही चांदी कीमत में अभी बदलाव नहीं हुआ है.गुड रिटर्न्स के डेटा के मुताबिक, सोने की कीमतों में आज फिर से गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली ही नहीं देश की आर्थिक राजाधानी मुंबई में भी सोने के दाम आज कम हुए हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड 110 रुपये की गिरावट के साथ 99,970 रुपये पर है और चेन्नई में 99,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर सोना ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक, सोमवार को 99.9% फ्योर सोना 500 रुपये सस्ता होकर 98,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जबकि शनिवार को यह 600 रुपये गिरकर 98,520 रुपये पर था. दिल्ली में 99.5% फ्योर गोल्ड भी लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ और 500 रुपये की गिरावट के साथ 97,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा.वहीं, चांदी की कीमत भी सोमवार को 1,000 रुपये कम होकर 1,13,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जो शनिवार को 1,14,000 रुपये थी. वैश्विक बाजार में सोना 3,337.95 डॉलर प्रति औंस और चांदी 38.17 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही. एलकेपी सिक्योरिटीज के विश्लेषक जतीन त्रिवेदी ने बताया कि डॉलर की मजबूती के कारण सोने की कीमतें 3,335 डॉलर के आसपास स्थिर रहीं।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *