इस दिन मनाई जाएगी रक्षाबंधन,जान लीजिए सही डेट और मुहूर्त!

रक्षाबंधन का पर्व भाई बहन के प्यार का प्रतीक है. हर साल यह पर्व सावन माह की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. साल 2025 में किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का त्योहार, इसकी डेट को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है, कि 8 या 9 अगस्त किस दिन मनाया जाएगा राखी का त्योहार.रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन को प्रेम की डेर में बांधता है. इस दिन बहने अपने भाईयों के माथे पर टीका करती हैं और उनकी कलाई पर राखी बांधती हैं. साथ ही बहनें अपने भाई की लंबी आयु आर अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं. जानते हैं साल 2025 में किस दिन मनाया जाएगा रक्षाबंधन का पर्व.रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है.इस दिन पूर्णिमा तिथि की शुरूआत 8 अगस्त 08, 2025 शुक्रवार को 02:12 मिनट पर होगी.पूर्णिमा तिथि समाप्त 9 अगस्त 2025, शनिवार को दोपहर 01:24 मिनट पर होगी.इसीलिए रक्षाबंधन 9 अगस्त, 2025 शनिवार के दिन मनाया जाएगा.रक्षा बन्धन पर अनुष्ठान का समय – सुबह 05:47 से दोपहर 1:24 मिनट तक रहेगा.रक्षाबंधन पर भद्रा काल में राखी नहीं बांधी जाती.

भद्रा का समय रक्षा बंधन के दिन राखी बांधने के लिए शुभ नहीं होता. इसलिए इस दिन अशुभ समय पर रक्षा बन्धन करने की भूल से बचना चाहिए.इस दिन बहनें अपने भाई के दायें हाथ पर राखी बांधती हैं और उनके माथे पर तिलक करती हैं. बदले में भाई अपनी बहन को रक्षा का वचन देता है और भेंट देता है. भाई बहन एक दूसरे को मिठाई खिलाकर इस पवित्र पर्व को मनाते हैं. रक्षा बंधन का त्योहार एक ऐसा पावन पर्व है जो भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को पूरा आदर और सम्मान देता है।