Blog

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले फ्रांस के राष्ट्रपति,हमारे देशों के बीच मित्रता अमर रहे!

PM मोदी से मुलाकात के बाद बोले फ्रांस के राष्ट्रपति,हमारे देशों के बीच मित्रता अमर रहे!
  • PublishedNovember 23, 2025

साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन था। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भीड़भाड़ वाले हॉल में अचानक भारतीय प्रतिनिधिमंडल की ओर बढ़े। उनके चेहरे पर मुस्कान थी, वे पास आए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया। दोनों नेताओं ने साथ में खड़े होकर फोटो खिंचवाई। खास बात ये रही कि कैमरों की चमक में दोनों की गहरी दोस्ती भी चमक रही थी। इस मौके पर मैक्रों भारत और फ्रांस की संबंधों की तारीफ करते दिखे तो पीएम मोदी ने भी दोनों देशों की दोस्ती को दुनिया के भविष्य के लिए अच्छा बताया। G20 शिखर सम्मेलन से इतर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाकात में क्या कुछ खास रहा, इस खबर में समझते हैं।प्रधानमंत्री मोदी से मिलने के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर खुशी जाहिर की।

उन्होंने पोस्ट किया, ”शुक्रिया, मेरे दोस्त नरेंद्र मोदी। जब देश मिलकर आगे बढ़ते हैं तो वे और भी मजबूत होते हैं। हमारे देशों के बीच दोस्ती अमर रहे!”वहीं, पीएम मोदी ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति से मुलाकात को सराहा। खास बात ये भी रही कि पीएम मोदी ने एक्स पर फ्रांस देश की भाषा फ्रेंच में पोस्ट किया, ”जोहान्सबर्ग में G20 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई। हमने तमाम मुद्दों पर उपयोगी बातचीत की। भारत और फ्रांस के आपसी संबंध वैश्विक हित के लिए एक महत्वपूर्ण शक्ति बने हुए हैं।”गौरतलब है कि पीएम मोदी ने दक्षिण अफ्रीका में जी20 शिखर सम्मेलन के इतर अलग-अलग देशों के नेताओं से मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी की बातचीत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम, साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से हुई। इसके अलावा, G20 नेताओं की बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट स्टैंडर्ड्स पर गहन पुनर्विचार का आह्वान किया।

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *