दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को बड़ा झटका दिया है. अखिलेश यादव ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है. साथ ही यह भी साफ कर दिया है कि पार्टी दिल्ली चुनाव में पार्टी नहीं उतारेगी. यूपी में इंडिया गठबंधन की अहम सहयोगी समाजवादी पार्टी का यह फैसला कांग्रेस के लिए किसी झटके से कम नहीं है।अखिलेश यादव ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान करते हुए कहा कि जो बीजेपी को हरायेगा मजबूती से हम उसका साथ देंगे. दिल्ली मे कांग्रेस के पास मजबूत संगठन नहीं है. अखिलेश यादव ने साफ कर दिया कि लोकसभा चुनाव में यूपी की हिट जोड़ी दिल्ली उपचुनाव में साथ नहीं रहेगी. अखिलेश यादव के इस बयान से दिल्ली चुनाव जीतने की आस लगाए बैठी कांग्रेस को झटका लगा है.

गौरतलब है कि कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी को इंडिया गठबंधन के तहत सीट नहीं दी थी. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने अकेले चुनाव लड़ा था, जबकि सपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे।