पटना पहुंचते हीं बंद के समर्थन में सड़कों पर उतरे राहुल गांधी,कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दिखा हुजूम

पटना में बंद का कोई खास असर नहीं देखने को मिल रहा है. बेली रोड, बोरिंग रोड, सर्टेनटाइन रोड, वीरचंद पटेल पथ और एग्जिबिशन रोड में भी यातायात सामान्य है. बीजेपी दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है. इनकम टैक्स से वीरचंद पटेल पथ होते हुए ही राहुल गांधी विधानसभा मार्च करेंगे, राहुल गांधी का कार्यक्रम इनकम टैक्स से विधानसभा तक है. इसके कारण विपक्ष के सभी दलों के नेता और कार्यकर्ता का जुटान इनकम टैक्स पर ही हो रही है. इनकम टैक्स चौराहा के पास ही थोड़ी बहुत यातायात बाधित है, लेकिन इनकम टैक्स के चारों तरफ ही यातायात सामान्य है. बहरहाल स्कूली बच्चों को कोई परेशानी ना हो इसको देखते हुए पटना जिले के अधिकांश निजी विद्यालयों ने बिहार बंद को देखते हुए आज विद्यालय बंद रखा है।बिहार बंद के समर्थन में पप्पू यादव ने कहा कि क्या हम चाइना के हैं जो हमसे नागरिकता मांगी जा रही है. सरकार से अब सीधा आर-पार होगा.

बता दें बिहार बंद के समर्थन में राहुल गांधी भी पटना पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव के साथ मिलकर बंद समर्थकों का हौसला अफजाई करेंगे।वैशाली के भगवानपुर में राजद समर्थकों ने सड़क पर भैस बांधकर जाम कर दिया. गोरौल में पूर्व एमएलसी सुबोध राय ने सड़क पर दरी बिछाकर और आगजनी कर सड़क जाम कर दी. पटना हाजीपुर गांधी सेतु एवं हाजीपुर मुजफ्फरपुर सड़क मार्ग को भगवानपुर एवं गोरौल में राजद समर्थकों ने टायर जलाकर एवं सड़क पर टेंट लगाकर सड़क मार्ग को पूर तरह ठप कर दिया जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।बिहार बंद को लेकर पूरे राज्य में चक्का जाम है. गया में भी इसका असर देखने को मिला. वाहन नहीं चलने के कारण यात्री पैदल जाते दिखे. महागठबंधन के नेताओं ने सड़क पर उतर कर दुकानें बंद करायी. इस दौरान केंद्र सरकार और इलेक्शन कमिशन के खिलाफ नारेबाजी की।