भाजपा ने बिहार में गाड़ दी चुनावी तंबू,नेता और डेटा दोनों का शुरू हुआ रिसर्च

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी अब तेज हो गई है. चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने सबसे पहले अपना चुनावी तंबू गाड़ भी दिया है. पटना में बीजेपी का इस बार हाईटेक वॉर रूम तैयार हो गया है, जहां से पूरी रणनीति बन रही है और चुनावी मोर्चे की कमान भी संभाली जा रही है. इस बार का चुनाव नेता और डेटा दोनों का कॉकटेल होने वाला है।बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इस बार सेंट्रल चुनावी वॉर रूम तैयार कर लिया है. वॉर रूम की जिम्मेदारी हरियाणा, झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनावों में वॉर रूम की सफल बागडोर संभाल चुके टीम को सौंपी गई है. पटना में वॉर रूम का उद्घाटन एक सप्ताह के बाद होगा, लेकिन वॉर रूम ने काम करना शुरू कर दिया है.उन्होंने कहा कि करीब 150 वॉलंटियर्स की टीम दिन-रात डेटा जुटाने, बूथ वर्कर्स से संपर्क और ग्राउंड से फीडबैक पर काम कर रही है. इस वॉर रूम का मकसद सिर्फ कॉल सेंटर से संवाद तक सीमित नहीं है.

यहां नए वोटरों की पहचान की जा रही है, रैलियों की भीड़ मैनेजमेंट की तैयारी है और संभावित उम्मीदवारों पर जमीनी फीडबैक लिया जा रहा है.बूथ से लेकर जिला स्तर तक रिपोर्ट बन रही है, जो टिकट तय करने में मदद करेगी. बीजेपी नेता कहते हैं कि बीजेपी इस बार बूथ से लेकर बैलेट तक, हर स्तर पर तैयार है. हमारा वॉर रूम सिर्फ दिमाग नहीं, जमीन से जुड़ा दिल भी है. बिहार में फिर एनडीए यानी डबल इंजन की सरकार बनेगी.प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दलसानिया समेत तमाम वरिष्ठ नेता खुद विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. वहीं एनडीए घटकों के बीच सीट शेयरिंग पर भी चर्चा तेज है. बीजेपी उन सीटों पर दावा कर सकती है, जहां सहयोगी दल बार-बार हार चुके हैं।