बीजेपी मंत्री को सोफिया कुरैशी पर कमेंट करना पड़ गया महंगा,मंत्री के घर पर कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह की ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद हंगामा मच गया है. कांग्रेस की ओर से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की जा रही है, तो अब उनके खिलाफ नारे लगाए जा रहे हैं. उनके घर के बाहर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया और नेमप्लेट पर कालिख पोत दी।कुंवर विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला अपने कई समर्थकों के साथ उनके बंगले पर पहुंचे और उनके नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. साथ ही गेट पर भी स्याही फेंककर उसे गंदा कर दिया. बंगले के बाहर तिरंगा भी लहराया. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ वहां पर जमकर नारेबाजी भी की. यही नहीं नारेबाजी के दौरान कांग्रेस नेताओं ने उनके इस्तीफे की भी मांग की।

कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एमपी के कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी नाराजगी जताई. पटवारी ने कहा, “भारतीय सेना ने सिर्फ 25 मिनट में ही पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया. सेना ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी सेना के 40-45 से ज्यादा लोग मारे गए, और कई आतंकी भी मारे गए, लेकिन आज मंत्री विजय शाह ने उन बेटियों के खिलाफ अपमानजनक तरीके से बात की, जिनसे पाकिस्तानी सेना कांपती थी. अब मुख्यमंत्री मोहन यादव को स्पष्ट करना होगा कि क्या राज्य सरकार या फिर पूरा मंत्रिमंडल इस बयान से सहमत है और अगर ऐसा नहीं है, तो विजय शाह को अभी बर्खास्त कर देना चाहिए.”

Exit mobile version