प्रधानमंत्री मोदी ने बीते दिन शुक्रवार को बिहार में कई परियोजनाओं की सौगात दी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने तेजस्वी यादव और पूरे लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला. प्रधानमंत्री का जवाब तेजस्वी यादव ने दिया और तेजस्वी यादव ने पीएम को पॉकेटमार तक कह दिया. तेजस्वी यादव के बयान के बाद बिहार की सियासत तेज हो गई है और अब एनडीए समर्थित पोस्टर पटना में देखे जा रहे हैं।दरअसल पूरे पटना में एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें भैंस के ऊपर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का कार्टून बनाया गया है. हाथों में लालटेन लिए तेजस्वी यादव भैंस पर आगे बढ़ रहे हैं तो वहीं लालू यादव विक्ट्री का साइन दिखाते नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर पर लिखा गया है कि ‘मेरा बाप चारा चोर है, मुझे वोट दो’. बीजेपी के चारा चोर पोस्टर पर आरजेडी ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले ही एनडीए ने हार मान ली है. सीवान में पीएम मोदी के भाषण से साफ दिख रहा है एनडीए निराशा और हताशा में है.

असली मुद्दे पर पीएम ने बात ही नहीं कि. तेजस्वी यादव ने जो सवाल पूछे उसका जवाब पीएम ने नहीं दिया।2015 से अब तक पीएम ने बिहार में 200 सभाएं कीं, लेकिन बिहार को क्या मिला? इसका जवाब उन्होंने नहीं दिया. रेल चक्का कारखाना लालू ने लगाया उसे अपनी क्रेडिट पीएम बता रहे हैं. तेजस्वी यादव हमेशा मर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं. एनडीए वाले लालू यादव, तेजस्वी यादव और उनके परिवार को गाली देते हैं. जिन लोगों ने देश की संपत्ति बेच डाली वह तेजस्वी यादव को ज्ञान दे रहे हैं।