दिल्‍ली एमसीडी चुनाव में 7 सीटों पर भाजपा ने जीत की दर्ज,कांग्रेस का भी खुला खाता

दिल्‍ली एमसीडी उपचुनाव के परिणाम घोषित हो गए हैं. बीजेपी ने 7 सीटें जीतीं हैं और उसे 2 सीटों का नुकसान हुआ है. आम आदमी पार्टी के खाते में 3 सीटें आई हैं. ये नतीजे कांग्रेस के लिए भी खुशखबरी लेकर आए हैं. कांग्रेस उम्‍मीदवार ने संगम विहार वार्ड में जीत दर्ज की है. वहीं एआईएफबी ने भी 1 सीट अपने नाम की है. एमसीडी के 12 वार्डों के लिए 30 नवंबर को वोटिंग हुई थी. राज्‍य चुनाव आयोग (एसईसी) ने वोटों की गिनती के लिए 10 सेंटर बनाए. एमसीडी चुनाव में करीब 40 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि 2022 के चुनावों में 50.47 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले थे. 2025 के उपचुनाव में 26 महिलाओं सहित 51 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने आठ महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारा था. वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने छह और कांग्रेस ने पांच महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया था।

दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी चुनाव के नतीजों पर कहा, ’12 में से 7 सीटें हमने जीती ये हमारी कामयाबी है. लेकिन दो सीटों पर क्यों पीछे रह गए इसकी समीक्षा करेंगे. एमसीडी के उपचुनाव के परिणाम की समीक्षा करेंगे. मुंडका और संगम विहार की सीटें पिछली बार हमने बहुत कम मार्जिन से जीती थी।

Exit mobile version