पशुपति पारस को लेकर चिराग ने कर दिया क्लियर,बोले-वह तो NDA में थे हीं नहीं

चिराग पासवान ने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र को लेकर जो एग्जिट पोल आए हैं वह पूरी तरह से सही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए का कुनबा और आगे बढ़ता चला जाएगा. उन्होंने कहा कि झारखंड और महाराष्ट्र में हम चुनाव प्रचार में गए थे. 20 नवम्बर को जो चुनाव हुआ है उसमें जनता ने जमकर एनडीए के पक्ष में मतदान किया है. महाराष्ट्र और झारखंड में हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ने हाल ही में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है।

इस बारे जब उनसे सवाल किया गया कि पशुपति कुमार पारस जो आपके चाचा है वह कह रहे हैं कि एनडीए से अलग होकर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, तो चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के बारे में कहा कि वो कभी भी एनडीए के हिस्सा नहीं थे. बता दें कि पशुपति पारस लोकसभा चुनाव में सीट नहीं मिलने के बाद बाद भी खुद को एनडीए का हिस्सा बताया था।

Exit mobile version