दिल्ली-NCR में सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन,कई राज्यों में हो सकती हल्की बारिश

राजधानी में शनिवार शाम बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी। इस दौरान तेज हवा चलने से ठंड ने गलन बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक शाम साढ़े पांच बजे तक दिल्ली में औसत 0.6 मिमी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश नजफगढ़ केंद्र में दर्ज की गई। यहां 1.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं, आया नगर में 1.2 मिमी, पालम में एक मिमी, रिज में 0.7 मिमी और लोधी रोड़ में 0.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।इस दौरान अधिकतम तापमान 17 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे दिन धूप नहीं खिली। दोपहर में ही शाम जैसा अंधेरा छा गया। पालम एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात 11:30 बजे से लेकर 2 बजे तक दृश्यता शून्य और सफदरजंग में इस दौरान दृश्यता 50 मीटर रही।

इससे वाहन चालकों को अधिक समस्या का सामना करना पड़ा। रिज में सुबह सबसे ठंडी रही। यहां का न्यूनतम तापमान सबसे कम 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, लोधी रोड़ में 8.1, पालम में 8.4 और आया नगर में 8.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से रविवार को हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सुबह के समय धुंध व मध्यम स्तर का कोहरा छाने की संभावना है। आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। सुबह के समय हल्की बारिश व बूंदाबांदी हो सकती है।अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।