पीएम मोदी से हुई मुलाकात को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बताया काफी सुखद और बेहतर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर पर भारत का पक्ष दुनिया को बताकर वापस लौटे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने उन सभी लोगों की प्रशंसा की जो इस डेलिगेशन का हिस्सा थे. प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए तस्वीरें भी साझा कीं।डेलिगेशन की इस बैठक में मौजूद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि पीएम के साथ यह बैठक काफी अच्छी रही. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने डेलिगेशन में शामिल उन सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उनको धन्यवाद दिया. हम सभी ने भी अपने-अपने विचार प्रधानमंत्री के सामने रखे और उन्हें सलाह भी दी।

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी से हुई मुलाकात को सुखद बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हम सभी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की. वह हम सभी के कामों से काफी खुश दिख रहे थे. थरूर ने कहा कि उनकी इस बैठक का मतलब था कि वह हम लोगों का डेलिगेशन को लेकर नजरिया जानना चाहते थे. उन्होंने हम सभी के साथ एक घंटे से अधिक समय बिताया. वे लॉन में अलग-अलग टेबलों पर गए, लोगों के विभिन्न समूहों से बात की. यह मीटिंग बिल्कुल अलग थी. यह कोई फॉर्मल मीटिंग नहीं थी, बल्कि हम सभी ने पीएम से अनौपचारिक तरीके से बात की. हम लोग बहुत की साधारण तरीके से अपने-अपने विचार साझा कर रहे थे।कांग्रेस सांसद ने कहा कि पीएम से यह मुलाकात बिल्कुल अलग थी. उन्होंने कहा कि हम लोगों से प्रधानमंत्री की एक बेहतरीन बातचीत हुई. हम सभी ने अपने-अपने विचार पीएम के साथ साझा किए और बताया कि हम लोग जिस भी देश में गए सभी को हमारा विचार काफी पसंद आया. इसके बाद थरूर ने कहा कि मोदी ने सभी सदस्यों का एक अलग तरीके से स्वागत किया. थरूर ने कहा हम सभी ने पीएम को सुझाव दिए कि इसी तरह के विचार को आगे भी अपनाया जाए और उन्होंने निश्चित रूप से हम लोगों की बात मानी।