भारत में कोरोना ने लिया भयावह रूप,लगातार बढ़ने लगे मामले
पूरे देश में एक बार फिर कोविड दस्तक दे रहा है. राजधानी दिल्ली में कोविड केस 700 के पार पहुंच गए हैं. एक ही दिन में कोरोना के 42 मरीज बढ़े हैं. वहीं, दिल्ली में अभी तक कोरोना के 7 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल, देश में कोरोना के एक्टिव केस 6491 हैं. हालांकि, अभी तक 6861 मरीज ठीक भी हो चुकें हैं।वहीं, महाराष्ट्र में कोविड के केस 600 पार पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा केस केरल में बने हुए हैं. फिलहाल, केरल में एक्टिव केस 1957 बने हुए हैं. गुजरात में 980, पश्चिम बंगाल में 747 केस सामने आए हैं. इसी के चलते कोविड टेस्ट बढ़ा दिए गए हैं. साथ ही लोगों से सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 1 जनवरी 2025 से लेकर अब तक दिल्ली में कोविड से 7 लोगों की मौत दर्ज की गई है. गुजरात में 2 लोगों ने दम तोड़ा. कर्नाटक में 9 की जान गई. केरल में 15 की मौत हुई. मध्य प्रदेश में 2 वहीं महाराष्ट्र में 18 लोगों की मौत हुई।कोरोना महामारी का सामना देश एक बार कर चुका है. हालात इतने खराब हो गए थे कि लोकडाउन तक लगाना पड़ा. साथ ही कई लोगों की मौत हुई. इसी के बाद वैसे हालात एक बार फिर सामने न आए इसके लिए सरकार पहले ही कदम उठा रही है. लोगों को सावधानी बरतने और मास्क पहनने की एडवाइजरी जारी की गई है. साथ ही किसी भी तरह के लक्ष्ण दिखने पर फौरन टेस्ट कराने के लिए कहा गया है. साथ ही कोविड से बचने के लिए दो गज की दूरी बनाने की सलाह दी गई है।