सी पी राधाकृष्णन ने ली 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सहित कई नेता रहे मौजूद

देश के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ले ली है. उन्हें राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए. इस दौरान इस्तीफा देने के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी किसी कार्यक्रम में नजर आए. इससे पहले उन्होंने राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी.उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में NDA उम्मीदवार राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें इस चुनाव में 452 वोट मिले थे. इस चुनाव इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. राधाकृष्णन आज देश के 15 वें उपराष्ट्रपति बने हैं.उनका पूरा नाम चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन है. उन्होंने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली है.उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर भी काम कर चुके हैं. सी पी राधाकृष्णन ने एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया था.

कार्यक्रम में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, पूर्व उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू और हामिद अंसारी के पास बैठे नजर आए.देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद पहली बार किसी कार्यक्रम में नजर आए हैं. उन्होंने 21 जुलाई की शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. लगभग 53 दिन सार्वजनिक तौर दिखाई दिए हैं. धनखड़ के इस्तीफे के बाद ही चुनाव कराया गया. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधा राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है।उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को कराया गया था. शाम को नतीजों के बाद राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति चुने गए थे. इस चुनाव में उन्हें 452 वोट मिले थे. जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिली थी. हालांकि चुनाव से पहले ही तय माना जा रहा था कि राधाकृष्णन ही देश के नए उपराष्ट्रपति बनेंगे. नतीजों के बाद रेड्डी ने अपनी हार स्वीकार की थी।