Blog

विपक्ष के जंजाल में घिरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा,दो जगह से मिला वोटर कार्ड का इपिक नंबर!

विपक्ष के जंजाल में घिरे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा,दो जगह से मिला वोटर कार्ड का इपिक नंबर!
  • PublishedAugust 10, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खूब राजनीतिक घमासान देखने को मिल रहा है. खासतौर पर वोटर वेरिफिकेशन को लेकर नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं. इस विवाद में सबसे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव घेरे में आए थे, उन पर आरोप था कि उनके पास दो दो अलग-अलग EPIC नंबर हैं, जिस पर बीजेपी ने उन पर जमकर आरोप लगाए थे. अब इसी घेरे में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा भी आ चुके हैं. उन पर भी दो अलग-अलग EPIC नंबर होने का दावा किया गया है.राजद का दावा ने किया है कि उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के पास भी दो EPIC हैं. आरजेडी उपमुख्यमंत्री के दोनों EPIC नंबर सोशल मीडिया पर जारी किए हैं. इनमें एक EPIC लखीसराय पैतृक गांव का है. जबकि दूसरा पटना में बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र का है.विजय सिन्हा का एक कार्ड लखीसराय में दिखाया जा रहा है, जिसका EPIC कार्ड नंबर है IAF 39393370 है.

दूसरा कार्ड पटना के बांकीपुर विधानसभा का है. इस कार्ड का ईपिक नंबर AFS0853341 है और सीरियल नंबर 767 है.तेजस्वी यादव ने कहा “बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास दो EPIC नंबर हैं. वो भी दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में एक में उम्र 57 साल है, और दूसरे में उम्र 60 साल है. ये चुनाव आयोग के एप्लीकेशन पर ऑनलाइन भी है. नई वोटर लिस्ट, जो सभी पार्टियों के जिला अध्यक्ष को दी गई है. ये नई लिस्ट में भी है. तो अब इसमें कौन फ्रॉड कर रहा है? लोगों को ये पता होना चाहिए. सिर्फ़ दो ही चीज़ें हो सकती हैं: या तो चुनाव आयोग की SIR की पूरी प्रक्रिया ही फ्रॉड है या बिहार के डिप्टी सीएम फ्रॉड हैं. बस यही दो चीज़ें हो सकती हैं.”बिजय सिन्हा के दो वोटर आईडी कार्ड मामले में RJD नेता तेजस्वी यादव ने विजय सिन्हा पर हमला बोला है. उन्होंने कहा “अब सवाल ये है कि क्या चुनाव आयोग या पटना ज़िला प्रशासन और लखीसराय ज़िला प्रशासन उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को नोटिस भेजेगा? क्या विजय सिन्हा पर कोई कार्रवाई होगी? BJP लोकतंत्र और संविधान की धज्जियाँ उड़ा रही है. हमने कई बार कहा है कि SIR बहुत बड़ा फ्रॉड है. मामला कोर्ट में भी है, और हम पूरे सबूत के साथ कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे कि किस तरह का फ्रॉड हो रहा है. अब इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि SIR के बाद भी बिहार के उपमुख्यमंत्री का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में है।कांग्रेस के मुताबिक, विजय सिन्हा ने दोनों क्षेत्रों में SIR फॉर्म भरा है. दोनों जगह ड्राफ्ट मतदाता सूची में उनका नाम आ चुका है. और यह नियमों के खिलाफ है और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा करता है।कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सबसे बड़े फ्रॉड तो उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा निकले! साहब दो जगह के मतदाता हैं. लखीसराय और बांकीपुर, पटना साहब ने दोनों जगह SIR फॉर्म भी भरा है. दोनों जगह ड्राफ्ट में उनका नाम भी आ गया है।आगे लिखा कि यह फ्रॉड भाजपा और चुनाव आयोग के गठजोड़ का नतीजा है. इसी तरह ये लोग पूरे देश में भाजपाइयों को दोहरीतिहरी नागरिकता दे रहे हैं. कहीं एक पत्ते पर 8080 वोट डल रहे हैं, तो कहीं एक व्यक्ति 44 बार वोट दे रहा है. चुनाव आयोग और भाजपाई चोरचोर मौसेरे भाई!

Written By
Aagaaz Express

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *