महाकुंभ में देश-विदेश से पहुंचे श्रद्धालु,हर-हर गंगे की आवाज से गूंज उठा पूरा घाट

देशी-विदेशी लाखों श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगा रहे हैं. आज से ही 45 दिनों के कल्पवास की शुरुआत भी भक्त करेंगे. करीब 12 किमी एरिया के स्नान घाटों पर जबरदस्त भीड़ है. एपल को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंच चुकी हैं. निरंजनी अखाड़े में उन्होंने धार्मिक अनुष्ठान किया. 144 साल में पहली बार महाकुंभ में दुर्लभ संयोग बना है. मेले में जबरदस्त भीड़ है. सुबह 9.30 बजे तक 60 लाख भक्तों ने स्नान कर लिया. शाम तक करीब 1 करोड़ भक्तों के स्नान करने का अनुमान है।स्नान के बाद लोगों ने कल्पवास का संकल्प लिया. कल्पवासी पुण्य प्राप्ति, सद्गति, मोक्ष प्राप्ति और सकल विश्व के कल्याण के लिए प्रार्थना करेंगे. महाकुंभ की शुरुआत सोमवार से होने के कारण यह और भी खास हो गया है. महादेव की उपासना के विशेष संयोग ने इस क्षण को और भी दुर्लभ बना दिया. घाटों पर हर-हर महादेव, जय श्रीराम और जय बजरंग बली के जयकारे गूंजते रहे. पहले दिन प्रयागराज व आसपास के इलाकों समेत बिहार, हरियाणा, बंगाल, ओडिशा, दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश के अलावा विदेश से भी लोग पहुंचे।भक्तों का कहना है कि इस बार के महाकुंभ में जो दिव्यता और भव्यता की बात कही गई है, वह कहीं न कहीं साफ तौर पर दिखाई भी देती हैं.

रहने-खाने की व्यवस्था के अलावा सुरक्षा के भी अच्छे बंदोबस्त किए गए हैं. एसएसपी कुंभ राजेश द्विवेदी का कहना है कि पौष पूर्णिमा के स्नान और मकर संक्रांति के स्नान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, इसका ध्यान रखा जा रहा है।मेले में 7 स्तरीय कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रखी गई है. रविवार की रात 8 बजे से ही अगले 4 दिनों के लिए महाकुंभ क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है. महाकुंभ में सुरक्षा व्यस्था भी चाक-चौबंद कर दी गई है. NSG, ATS जैसी सुरक्षा एजेंसियों ने अपना मोर्चा संभाल लिया है।