दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में आज सुबह के वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। पटना में भूकंप के झटके सुबह 6.38 बजे महसूस किए गए हैं। इसके अलावा सहरसा, सीतामढ़ी, मधुबनी और आरा समेत तमाम जगहों पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए। ये झटके इतने तेज थे कि लोग अपने घरों के बाहर निकल आए।आज सुबह करीब 6:35 बजे पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। दक्षिण बंगाल की तुलना में उत्तर बंगाल में भी ये झटके महसूस हुए।भूकंप का केंद्र नेपाल में था और जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है।

7 की तीव्रता से ज्यादा भूकंप आने पर इमारत का बेस भी दरक सकता है और इमारतें भी गिर सकती हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी तरह की अनहोनी की बात सामने नहीं आई है। लेकिन 7 की तीव्रता से ज्यादा का भूकंप आने पर लोग डरे हुए नजर आ रहे हैं।